Abir Gulal पर पड़ सकता है पहलगाम आतंकी हमले का बुरा असर, बैन की उठी मांग
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने लीगल तरह से पाकिस्तानी लोगों की भारत में एंट्री पर पाबंदी लगा दी है। वहीं अब फिल्म फेडरेशन ने भी भारतीयों की एकजुटता का प्रमाण देते हुए पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और वाणी कपूर की आगामी फिल्म अबीर गुलाल को इंडिया में बैन करने की मांग की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान 8 साल के बाद बॉलीवुड में अपना कमबैक करने जा रहे हैं। पाकिस्तानी कलाकारों के इंडिया में बैन के बीच जब फवाद खान और वाणी कपूर की अबीर गुलाल की घोषणा हुई, तभी से ही ये फिल्म चर्चा आ गई थी। एक तरफ जहां भारतीय फैंस फवाद खान के लौटने से खुश थे, तो वहीं दूसरी तरफ राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने ये क्लियर कर दिया था कि वह इस फिल्म को महाराष्ट्र में किसी भी हालत में नहीं रिलीज होने देंगे।
फवाद खान-वाणी कपूर की 'अबीर गुलाल' अभी एक मुसीबत से निकली नहीं, वहीं अब फिल्म पर एक बार फिर से संकट के बादल मंडराने लगे हैं। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी अटैक के बाद अब सबसे बड़े फेडरेशन ने इस फिल्म की इंडिया रिलीज को बैन करने की मांग की है। फवाद की अबीर गुलाल को बैन करने पर क्या है उनका कहना, नीचे स्टोरी में पढ़ें एक-एक डिटेल:
अशोक पंडित ने मेकर्स 'अबीर गुलाल' के मेकर्स से किए ये सवाल
पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या करने को लेकर देशभर में गुस्सा हैं। इंडिया में फिल्म फेडरेशन ने भी पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म को लेकर एक निर्णय लिया है ।
यह भी पढ़ें: 'मैं बस इतना कहूंगी कि...' पाक एक्टर Fawad Khan के भारतीय फिल्मों में कमबैक पर क्या बोलीं Sushmita Sen?
इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष (IFTDA) अशोक पंडित ने अबीर गुलाल के भारत में रिलीज होने पर बयान जारी करते हुए कहा,
"इस घटना ने देश के खिलाफ युद्ध की स्थिति पैदा कर दी है। ये पहली बार नहीं है, पिछले 30 सालों से हमले लगातार हो रहे हैं। हम फेडरेशन के रूप में आप सबसे हाथ जोड़ के ये गुजारिश करते हैं कि पाकिस्तानियों के साथ काम न करें। कलाकार, समुदाय जैसे बेकार बहाने लेकर वह आते हैं, लेकिन देश सबसे ऊपर है। लोग सोचते हैं कि अगर मेरे घर का आदमी नहीं मरा तो छोडो, मुझे क्या फर्क पड़ता है, लेकिन अगर फिल्म की हीरोइन या मेकर्स के परिवार में से किसी को आतंकवादी ने मारा होता, तो वह फवाद के साथ काम नहीं करते"।
Photo Credit- Instagram
Fwice ने कहा इंडिया में नहीं रिलीज होने देंगे फिल्म
अशोक पंडित के अलावा Fwice के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने बयान जारी करते हुए कहा, "हम अबीर गुलाल को किसी भी हालत में इंडिया में रिलीज नहीं होने देंगे। अगर ये फिल्म भारत में रिलीज हुई तो मेकर्स के खिलाफ कड़े कदम उठाए जाएंगे।
Photo Credit- Instagram
फवाद खान और अबीर गुलाल की रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म के निर्देशन की कमान आरती एस बागड़ी ने संभाली है, वहीं विवेक अग्रवाल, फिरुजी खान, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी फिल्म के निर्माता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।