Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 17: एक-एक पोस्ट के लिए लाखों चार्ज करते हैं Orry, सलमान के शो में बताया लिविंग के लिए करते हैं क्या काम

    Bigg Boss 17 सलमान खान के शो बिग बॉस 17 में आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी ने सलमान के शो में एंट्री ले ही ली। शनिवार का एपिसोड में स्टार किड्स के चहेते कहे जाने वाले ओरी ने बिग बॉस 17 में एंट्री ली। उनके आने भर से ही माहौल खुशनुमा हो गया।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 25 Nov 2023 11:58 PM (IST)
    Hero Image
    Orry in Salman Khan show Bigg Boss 17

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Orry Entry in Bigg Boss 17: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस 17' में आखिरकार उस शख्स की एंट्री हो ही गई, जिसका नाम पिछले कई दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है। ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी (Orry) ने 'बिग बॉस 17' में एंट्री ले ली है। शनिवार का एपिसोड जिग्ना वोरा के एलिमिनेशन की वजह से कुछ कंटेस्टेंट्स के लिए दुख भरा रहा, तो वहीं ओरी की एंट्री ने घर का माहौल खुशनुमा बना दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के शो में हुई ओरी की एंट्री

    शनिवार का वार एपिसोड में ओरी ने 'बिग बॉस 17' में एंट्री ली। ओरी शो में आए जरूर, लेकिन उनकी एंट्री को लेकर सस्पेंस बरकरार रहा। जब स्टेज पर ओरी पहुंचे, तो सलमान ने उनसे कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब अक्सर लोग गूगल पर ढूंढते हैं। सलमान ने ओरी से पूछा कि वह गुजारे के लिए क्या काम करते हैं। ओरी ने बताया कि वह एक पोस्ट के लिए तकरीबन 30 लाख तक चार्ज करते हैं। ओरी स्टेज पर पूरा मजमा ही लूट लेते हैं, लेकिन उनके आने का असली मनोरंजन रविवार के एपिसोड से शुरू होगा। 

    घरवालों से मिले ओरी

    रविवार के एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि ओरी ने घर के अंदर एंट्री ले ली है। वह घरवालों को अपना इंट्रोडक्शन देते हैं। उनके साथ ओरी की हल्कि-फुल्कि बातें भी होती हैं। अभिषेक, ओरी से हाल ही में हुए वर्ल्ड कप के बारे में पूछते हैं, जिसके बारे में ओरी को कोई आईडिया नहीं होता है। 

    गुजारे के लिए करते हैं यह काम

    प्रोमो में देखा जा सकता है कि रिंकू धवन, ओरी से पूछती हैं कि वह लिविंग के लिए क्या करते हैं। इस पर सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी उन्हें बताते हैं कि वह 'चिलिंग, वाइबिंग, ब्रीदिंग और सर्वाइविंग' करते हैं। ओरी का यह जवाब सुन नील के लिए अपनी हंसी रोक पाना मुश्किल हो जाता है।

    घरवालों के साथ की पार्टी

    बिग बॉस हाउस में आते ही ओरी घरवालों के साथ पार्टी करते देखे जाएंगे। मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और सभी घरवाले ओरी के साथ जमकर मस्ती करते देखे जा सकते हैं। हालांकि, पार्टी के बीच कुछ ऐसा भी होता है, जिससे ओरी का मूड कुछ खराब हो जाता है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 से बाहर हुईं जिग्ना वोरा, अंकिता-सना के रिश्ते का बताया सच, ट्रॉफी के हकदार के नाम से भी उठाया पर्दा