Munawar Faruqui को मिला बड़े रियलिटी शो का ऑफर? पत्नी के बिना पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे स्टैंडअप कॉमेडियन
मुनव्वर फारूकी बीते साल शादी के बंधन में बंधे थे उन्होंने महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की थी। हालांकि उनकी बेगम लाइम लाइट से बिल्कुल दूर रहती हैं। अब हाल ही में रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के बाद मुनव्वर फारूकी को पत्नी संग एक और बड़े शो का ऑफर मिला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विवादों के किंग और बिग बॉस सीजन 17 के विनर मुनव्वर फारूकी इस वक्त लगातार स्टैंडअप कॉमेडी करके लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। सलमान खान के विवादित शो में जिस तरह से मुनव्वर फारूकी ने अपने वन लाइनर से सबको इम्प्रेस किया, उसके बाद से उनके फैंस की तमन्ना है कि वह उन्हें कई और रियलिटी शोज में देखें।
बीते दिनों मुनव्वर फारूकी कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ सीजन 2' में नजर आए थे, जहां उन्होंने अभिषेक और कृष्णा की बहुत खिंचाई की। हालांकि, इस शो में वह एक एपिसोड में एल्विश यादव की जगह पर प्रोक्सी बनकर आए थे, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर को एक और बड़ा रियलिटी शो ऑफर हुआ है शो सिर्फ उन्हें नहीं, बल्कि उनकी बैटर हाफ महजबीन कोटवाला भी अप्रोच किया गया है। कौन सा है ये रियलिटी शो, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
इस रियलिटी में पत्नी संग पार्टिसिपेट करेंगे मुनव्वर फारूकी?
नाजिला सिताशी से लेकर आयशा खान और अंजलि अरोड़ा जैसे सोशल इन्फ्लुएंसर को डेट कर चुके मुनव्वर फारूकी ने बीते साल महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था। अब टेली चक्कर की हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुनव्वर फारूकी और उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला को सभी से इंट्रोड्यूज करवाने का जिम्मा कलर्स उठाना चाहता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, इन दोनों को साथ में कलर्स के नए रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' के लिए मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है।
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन Munawar Faruqui ने की Operation Sindoor की तारीफ, लिखा- 'बहुत जरूरी था'
Photo Credit- Instagram
इस खबर के सामने आने के बाद कई फैंस खुश हैं, तो वहीं कई ऐसे हैं, जो इस कपल को किसी भी रियलिटी शो में हिस्सा न लेने की नसीहत दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "ये कंटेस्टेंट नहीं होगा, सीधा विनर होगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "नहीं"। एक और अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ये शो रिजेक्ट कर देना"। अगर मुनव्वर फारूकी इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो उनकी पत्नी के साथ कॉमेडियन को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
Photo Credit- Instagram
पति-पत्नी और पंगा के लिए फाइनल हुआ इनका नाम
पति-पत्नी और पंगा के लिए अभी तक तीन कपल्स का नाम फाइनल हुआ है, जिसमें एक पर्दे पर 'राम-सीता' निभाने वाले एक्टर्स गुरमीत चौधरी-देबिना बनर्जी है। दूसरे हिना खान और रॉकी जायसवाल हैं, जो बीते दिनों ही शादी के बंधन में बंधे हैं। इनके अलावा सुदेश लहरी और उनकी पत्नी का नाम भी शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। इनके अलावा शो में नजर आने वाले कलाकारों में अंकिता-विक्की, अली-जैस्मिन, करण-तेजस्वी, भारती-हर्ष लिम्बाचिया का नाम भी शामिल हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।