'कभी नहीं सोचा था...' Munawar Faruqui शादी से एक दिन पहले अस्पताल में थे भर्ती, इस रमजान को बताया स्पेशल
बिग बॉस 17 का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी अचानक से काफी ज्यादा पॉपुलर हो गए। उनकी फैन फॉलोइंग में भी काफी ज्यादा इजाफा हुआ। बीते साल कॉमेडियन ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से दूसरी शादी की। उन्होंने गुपचुप ब्याह रचाया और जब शादी की तस्वीरें आईं तो हर कोई हैरान रह गया। हाल ही में उन्होंने इसके बारे में बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहली पत्नी से तलाक के बाद मुनव्वर फारूकी ने मई 2024 में मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला संग गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। महजबीन की पहले हसबैंड से 10 साल की बेटी है। वहीं मुनव्वर का भी पहली शादी से एक बेटा है।
अब हाल ही में सना खान और अनस सैयद के रमादान स्पेशल ब्लॉग में मुनव्वर ने महजबीन को लेकर बहुत सारी बातें की और बताया कि उनके आने से उनकी जिंदगी में क्या कुछ बदलाव हुआ है।
अब कैसी है मुनव्वर फारूकी की लाइफ?
अपने नए चैप्टर के बारे में बात करते हुए मुनव्वर ने कहा, 'इस बार घर का माहौल अलग है। मैं बहुत खुश हूं। पिछले रमादान पर मैं बहुत ही कमजोर महसूस कर रहा था और अल्लाह से दुआ कर रहा था कि मुझे सेटल कर दे। मैं बहुत ही लॉस्ट फील कर रहा था। मुझे स्टेबिलिटी चाहिए थी और मुझे वो मिल गया। मैं बहुत ब्लेस्ड हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे ऐसा पार्टनर मिलेगा। मेरा परिवार पूरा हो चुका है वो पजल का वो टुकड़ा है जो कही खो गया था।'
यह भी पढ़ें: Munawar Faruqui के पास नहीं थे बेटे के इलाज के लिए पैसे, 25000 थी एक इंजेक्शन की कीमत
अस्पताल में भर्ती थे मुनव्वर
मुनव्वर ने बताया कि शादी से एक हफ्ते पहले वो अस्पताल में एडमिट थे। वहां दो दिन तक रहे। उन्होंने डॉक्टर्स से उन्हें जल्दी डिस्चार्ज करने के लिए कहा था क्योंकि अगले दिन शादी थी। मुनव्वर को बाहर का कुछ भी खाना पीना मना था। डॉक्टर्स की सलाह को मानते हुए वो अस्पताल से डिस्चार्ज हुए और हेल्थ का पूरा ध्यान रखते हुए शादी की तैयारी में जुट गए। सना ने बताया कि उन्हें इस शादी के बारे में पता था लेकिन वो इसके लिए श्योर नहीं थीं कि शादी होगी। सना ने कहा कि हम शॉक्ड थे कि ये शादी कैसे होगी क्योंकि मुनव्वर अस्पताल में थे और तैयारियां भी करनी थीं।
मुनव्वर और महजबीन ने मुंबई में 26 मई 2024 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी। शादी के बाद महजबीन ने मुनव्वर की फैमिली को बहुत अच्छे से एक्सेप्ट कर लिया है। वह अक्सर फैमिली फोटोज शेयर करती रहती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।