Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Munawar Faruqui के पास नहीं थे बेटे के इलाज के लिए पैसे, 25000 थी एक इंजेक्शन की कीमत

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 01:16 PM (IST)

    बिग बॉस 17 का खिताब जीतने के बाद मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग में और भी ज्यादा इजाफा हो गया है। ऐसे में फैंस उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। बीते दिनों कॉमेडियन अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। अब हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि उनके बेटे को एक गंभीर बीमारी थी।

    Hero Image
    मुनव्वर फारूकी के बेटे को थी ये गंभीर बीमारी

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंड अप कमेडियन और एंटरटेनर मुनव्वर फारूकी ने बीते दिनों अपनी लाइफ से जुड़ा एक बहुत ही इमोशनल चैप्टर शेयर किया। मुनव्वर ने बताया कि उनके बेटे मिकाइल को एक अजीब सी बीमारी हो गई थी जिसके इलाज के लिए उनके पास पैसे तक नहीं थे। इस बीमारी का इलाज काफी महंगा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिस सेक्वेरा को दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में मुनव्वर फारुकी ने खुलासा किया है कि उनका बेटा सिर्फ डेढ़ साल का था जब उसे 'कावासाकी' नाम की एक गंभीर बीमारी। इस बीमारी में ब्लड वेसेल्स में सूजन आ जाती है। इससे उनके बेटे के दिल को भी नुकसान पहुंच सकता था।

    यह भी पढ़ें: दूसरी शादी के बाद चमकी Munawar Faruqui की किस्मत, मुंबई में खरीदा 6 करोड़ का शानदार अपार्टमेंट

    मुनव्वर के पास नहीं थे जेब में पैसे

    मुनव्वर ने बताया कि उस समय उनकी आर्थिक स्थिति भी बहुत ज्यादा खराब थी। बेटे को इन्जेक्शन लगाने के लिए उन्हें हर बार 25 हजार रुपये चाहिए होते थे जबकि उस समय पॉकेट में सिर्फ 700 रुपये होते थे।

    बेटे को थी ये गंभीर बीमारी

    मुनव्वर ने कहा, “वह स्थिति मुझे डराती है। मेरा बेटा तब डेढ़ साल का था। वह बीमार पड़ गया और 2-3 दिनों तक उसकी हालत ठीक ही नहीं हुई। उसे अस्पताल ले जाने के बाद हमें पता चला कि उसे कावासाकी बीमारी है। तीन इंजेक्शन की आवश्यकता थी और एक इंजेक्शन की कीमत 25,000 रुपये थी। मुझे 75,000 रुपये की जरूरत थी लेकिन मेरे बटुए में केवल 700-800 रुपये थे।"

    मुनव्वर ने हाल ही में की थी दूसरी शादी

    मुनव्वर ने आगे कहा कि मैंने डॉक्टर से तो कहा कि मैं कैसे भी पैसों की इंतजाम कर लूंगा लेकिन बाहर आकर मैं 15 से 20 मिनट के लिए फीज हो गया। यह मेर जीवन का सबसे मुश्किल समय था। मुनव्वर फारूकी ने इसी साल मई में महजबीन कोटवाला से शादी की थी। मेहजबीन से पहले कॉमेडियन ने जैस्मीन से की थी शादी जिससे उन्हें एक बेटा है। वहीं उनकी दूसरी पत्नी महजबीन भी एक बेटी की मां हैं।

    बता दें कि मुनव्वर इससे पहले कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप के विनर रह चुके हैं। इसके अलावा जनवरी 2024 में वो बिग बॉस 17 के भी विजेता बने थे।

    यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi की हिट लिस्ट में शामिल हुआ Munawar Faruqui का नाम, पहले भी किया जा चुका है हत्या का प्रयास