Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ पुलिस ने जारी किया नमाज पढ़ने पर नोटिस, भड़के Munawar Faruqui ने तंज कसते हुए दिया जवाब

    रमजान का महीना चल रहा है इस बीच मेरठ पुलिस ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी किया था। सर्कुलर पर अब पॉपुलर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पुलिस के आदेश की आलोचना की है। आइए आपको बताएं क्या है पूरा मामला और कॉमेडियन का पोस्ट क्यों वायरल हो रहा है।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 29 Mar 2025 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    मेरठ पुलिस के आदेश पर भड़के मुनव्वर फारूकी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन और कई रियलिटी शोज के विनर रह चुके मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) सुर्खियों में आ गए हैं। मुनव्वर अक्सर सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं।

    अब कॉमेडियन ने मेरठ में ईद को लेकर जारी किए गए नोटिस पर नाराजगी जाहिर की है और तंज भी कसा है। दरअसल, मेरठ पुलिस ने सार्वजनिक सड़कों पर ईद (Eid 2025) की नमाज न पढ़ने की हिदायत दी है। इस पर मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सड़क पर नहीं होगा कोई त्योहार?

    मेरठ पुलिस ने 28 मार्च को रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज और ईद-उल-फित्र को ध्यान में रखते हुए एक आदेश जारी किया है। नोटिस में बताया गया कि किसी भी हाल में लोगों को सड़कों के किनारे नमाज नहीं पढ़नी है। अगर किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो उसके पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।इस आदेश के बाद मुनव्वर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की। कॉमेडियन ने लिखा,

    "30 मिनट की नमाज के लिए ये? क्या अब कोई भी त्योहार भारत की सड़कों पर नहीं होगा?"

    उनके इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे रुस्तम-ए-हिंद Dara Singh, मोहब्बत खोने का बॉलीवुड को दिया था दोष

    पहले भी कई बार विवादों में रह चुके हैं मुनव्वर

    पहली बार नहीं है जब मुनव्वर फारूकी इस तरह के मामले को लेकर सुर्खियों में आए हों। धार्मिक भावनाओं से जुड़े मुद्दों पर अक्सर वे तंज कसते नजर आते हैं। हाल ही में अपने कॉमेडी शो 'हफ्ता वसूली' में अपमानजनक भाषा और अश्लीलता को बढ़ावा देने के आरोप में उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

    Photo Credit- Instagram

    साल 2021 में मुनव्वर फारूकी ने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान कथित तौर पर हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ कुछ लोगों ने केस भी दर्ज कराया था। बताते चलें कि हाल ही में मुनव्वर अपनी पत्नी मेहजबीन कोटवाला के साथ उमराह करने के लिए मक्का गए थे।

    कुणाल कामरा भी सुर्खियों में...

    मुनव्वर फारूकी के अलावा, पिछले कुछ समय से कुणाल कामरा (Kunal Kamra) भी अपने एक शो के बाद सुर्खियों में हैं। अपने एक कॉमेडी शो में कामरा ने बिना नाम लिए एकनाथ शिंदे के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और जिस स्टूडियो में कामरा का वीडियो शूट हुआ था, वहां तोड़फोड़ भी की गई।

    ये भी पढ़ें- बजट और सपोर्ट के कारण पिछड़ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री? ट्रोलिंग से परेशान John Abraham ने दिया रिएक्शन