Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हसीना के प्यार में दीवाने हो गए थे रुस्तम-ए-हिंद Dara Singh, मोहब्बत खोने का बॉलीवुड को दिया था दोष

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Thu, 27 Mar 2025 07:31 AM (IST)

    दीदार सिंह रंधावा ये नाम शायद आप नहीं जानते होंगे मगर दारा सिंह नाम आप लोग बखूबी जानते हैं। पहलवान के रूप में उन्होंने देश का नाम तो रोशन किया ही था साथ ही उन्होंने बतौर एक्टर भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज किया था। मगर एक बात का अफसोस उन्हें हमेशा रहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे उनका प्यार छीन लिया।

    Hero Image
    जब इंडस्ट्री बनी दारा सिंह की मोहब्बत की दुश्मन (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दारा सिंह को दुनिया आज भी 80 के दशक में रामानंद सागर के आइकॉनिक शो ‘रामायण’ (Ramayan) में निभाए हनुमान के किरदार के लिए याद करती है। अभिनेता होने के साथ वह विश्व विजेता पहलवान भी थे। दिवंगत अभिनेता ने अपने करियर में कुल अपने कुश्ती के 500 मुकाबले लड़े थे और जीत हासिल की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खास बात ये है कि उन्होंने 55 साल की उम्र तक पहलवानी की थी और कभी हार का मुंह नहीं देखा था। दिग्गज अभिनेता के करियर से तो सब भली भांति परिचित हैं, लेकिन उनकी लव लाइफ के बारे में काफी कम लोग जानते हैं। आज हम आपको दिवंगत अभिनेता की उस मोहब्बत के बारे में बताएंगे जो कभी पूरी नहीं हो सकी।

    इस एक्ट्रेस पर अपना दिल हार बैठे थे पहलवान दारा सिंह 

    बॉलीवुड में साथ काम करते हुए अक्सर कई बड़े-बड़े एक्टर्स अभिनेत्रियों पर दिल हार बैठते हैं, दारा सिंह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। सख्त किरदार और भारी-भरकम आवाज से किरदार में जान फूंकने वाले दारा सिंह का दिल जिस अदाकारा के लिए धड़का, वह थीं मुमताज। हिंदी सिनेमा में मुमताज को सुपरस्टार का दर्जा हासिल है। मुमताज ने भी अपने करियर में सुपरहिट फिल्मों से लेकर, कई बी ग्रेड फिल्मों में काम किया था, उन्होंने नौकरानी का किरदार निभाने से लेकर सेट पर कोई छोटे रोल निभाए थे। उस दशक के कलाकार उनके साथ काम करना पसंद नहीं करते थे।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Upcoming South Movies: बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला! Sikandar को टक्कर देने आ रही हैं ये 5 साउथ मूवीज

    पहली नजर में हो गया था प्यार

    दारा सिंह पहली नजर में ही मुमताज की खूबसूरती पर मर-मिटे थे। कहा जाता है कि मुमताज ने दारा सिंह की फिल्म ‘फौलाद’ के लिए उस वक्त हां बोली थी, जब कोई एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार नहीं थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि दारा के भाई एसएस रंधावा की शादी मुमताज की बहन से हुई थी। फैमिली रिलेशन के चलते ही दारा और मुमताज का मिलना हुआ, नजदीकियां बढ़ीं और फिर वो उनसे प्यार में पड़ गए थे।

    Photo Credit- X

    इस वजह से अलग हुए दारा सिंह और मुमताज

    दारा सिंह ने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं, जिनमें से ज्यादातर वह मुमताज के साथ नजर आए। प्यार था ही, इसलिए ऑडियंस को उनकी केमिस्ट्री भी पसंद आने लगी। हालांकि, जब मुमताज बी-टाउन की टॉप एक्ट्रेस बन गईं तो दारा सिंह के साथ उनकी दूरियां बढ़ने लगीं। नतीजतन वे हमेशा के लिए अलग हो गए। दारा मुमताज से अलग होने का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराते हैं।

    ये भी पढ़ें- जब Sobhita Dhulipala को कुत्ते से किया गया था रिप्लेस, एक्ट्रेस ने सुनाया शूटिंग का अजीब किस्सा