जब Sobhita Dhulipala को कुत्ते से किया गया था रिप्लेस, एक्ट्रेस ने सुनाया शूटिंग का अजीब किस्सा
शोभिता धुलिपाला फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस हैं। पिछले दिनों वो नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। एक्ट्रेस पर्दे पर अपने दमदार किरदारों के लिए काफी पसंद की जाती हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि एक ब्रांड शूट में उन्हें कुत्ते से रिप्लेस कर दिया गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'मंकी मैन', 'पोन्नियिन सेलवन 1', 'द नाइट मैनेजर' जैसे बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा रहीं शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) एक्टिंग के साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी फैंस के बीच वायरल रहती हैं। एक्ट्रेस के बोल्ड अंदाज की काफी तारीफ की जाती है। मगर अभिनेत्री के साथ एक ब्रांड शूट के दौरान ऐसा कुछ हो गया था जिसे वो आज तक भूल नहीं पाई हैं।
आपने कई बार फिल्मों, सीरीज या अन्य किसी तरह के प्रोजेक्ट्स से कलाकारों के रिप्लेस होने की खबरें सुनी होंगी। मगर क्या आपने ये सुना है कि किसी एक्ट्रेस को रिप्लेस करके एक कुत्ते को कास्ट कर लिया गया था? आइए सुनाते हैं शोभिता धुलिपाला से जुड़ा अजीब किस्सा...
जब रात के 11 बजे आया एक्ट्रेस को फोन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शोभिता एक शूट के दौरान का किस्सा नेहा धूपिया और जिम सर्भ को सुनाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रात के साढ़े ग्यारह बजे ऑडिशन के लिए कॉल आया था, ये उन्हें काफी अजीब लगा था। ये शूट गोवा में होने वाला था।
शोभिता वीडियो में कहती हैं, 'मुझे रात के 11:30 बजे ऑडिशन के लिए कॉल आया और मुझे यह बहुत डरावना लगा। मैं ऑडिशन देने गई और मुझे बताया गया कि 'तुम्हें कास्ट कर लिया गया है।' मैं गोवा गई। थाईलैंड या ऑस्ट्रेलिया नहीं, बल्कि गोवा, लेकिन मैं फिर भी एक्साइटेड थीं। शूट का पहला दिन ठीक रहा, लेकिन कैमरे के साथ कुछ दिक्कतें थीं।
Photo Credit- Instagram
उन्होंने अगले दिन शूट को फिर से शेड्यूल करने का फैसला किया। बाद में, क्लाइंट ने तस्वीरें देखीं और उसे वो ब्रांड की इमेज के हिसाब की नहीं लगीं। उन्हें लगा कि मैं उस रोल के लिए कुछ ज्यादा ही कॉन्फिडेंट लग रही थी। फिर उन्होंने मेरे बजाय एक कुत्ते के साथ शूट पूरा करने का फैसला किया।'
ब्रांड शूट के लिए ज्यादा कॉन्फिडेंट लगीं थीं शोभिता
निकाले जाने की वजह पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें अभिनेत्री ब्रांड के लिए ज्यादा ही कॉन्फिडेंट लग रही थीं। उन्हें ऐसा नहीं चाहिए था। इस वजह को सुनकर नेहा धूपिया और जिम सर्भ एक मिनट के लिए दंग रह जाते हैं। बता दें कि शोभिता साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिंदी फिल्मों में एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रही हैं। शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने साल 2024 दिसंबर में शादी रचाई थी।
शोभिता धुलिपाला का फिल्मी करियर
शोभिता धुलिपाला ने साल 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म रमन राघव से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में वो विक्की कौशल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई थीं। एक्ट्रेस पहली ही फिल्म में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों पर छाप छोड़ने में सफल रही थीं। अमेरिकन एक्टर देव पटेल (Dev Patel) की फिल्म मंकी मैन में भी एक्ट्रेस के किरदार को काफी पसंद किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।