Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजट और सपोर्ट के कारण पिछड़ रही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री? ट्रोलिंग से परेशान John Abraham ने दिया रिएक्शन

    बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी नई फिल्म द डिप्लोमैट (The Diplomat) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में अभिनेता ने आईएफएस अधिकारी जेपी सिंह का किरदार निभाया है। दर्शकों को मूवी की कहानी काफी पसंद आई है। इस बीच एक इंटरव्यू में एक्टर ने हिंदी फिल्मों को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कुछ बातें कही हैं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sat, 29 Mar 2025 11:16 AM (IST)
    Hero Image
    जॉन अब्राहम को बॉलीवुड की स्थिति पर चिंता (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जॉन अब्राहम के लिए साल 2025 की शुरुआत काफी अच्छी रही है। उनकी फिल्म 'द डिप्लोमैट' बिना किसी ग्रैंड प्रमोशन के भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही है। फिल्म को IMDb से भी काफी अच्छी रेटिंग मिली है, बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई का सिलसिला लगातार जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच, अभिनेता ने हिंदी फिल्मों को लेकर लगातार हो रही चर्चाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिस तरह की फिल्में अब बनाई जा रही हैं और बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति जिस दिशा में जा रही है, वह एक चिंता का विषय बन चुका है। जब जॉन अब्राहम से बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति और सोशल मीडिया पर बढ़ती आलोचना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इस पर खुलकर अपनी राय रखी।

    'कुछ लोग बदलाव लाना चाहते हैं'

    न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्मों को लेकर पूछे गए सवालों पर जॉन ने कहा कि मौजूदा स्थिति उनके लिए काफी डरावनी है। अभिनेता ने कहा, "एक ऐसे व्यक्ति के रूप में, जो फिल्म इंडस्ट्री पर नजर रखता है, मैं बहुत परेशान हूं। मैं यह नहीं कह रहा कि मैंने कुछ अलग करने का बीड़ा उठाया है, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि हममें से कुछ लोग हैं, जो बदलाव लाना चाहते हैं।"

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- Natasa Stankovic को नए प्यार की तलाश? हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद पहली बार शेयर की दिल की बात

    बजट और सपोर्ट पर डाली रोशनी

    यही नहीं, जॉन ने आगे फिल्म के बजट और सपोर्ट को लेकर भी अपनी राय रखी। 'द डिप्लोमैट' स्टार ने कहा, "मैं एक कमर्शियल हीरो हूं! मुझे किसी भी कमर्शियल सेटअप में डालिए, मैं उसे अच्छे से निभा सकता हूं। मगर जब हम कुछ अलग करना चाहते हैं, तो हमें वह आज़ादी और समर्थन मिलना चाहिए। अगर हमें हमारे विज़न को साकार करने के लिए पर्याप्त बजट और सपोर्ट मिले, तो हमारी इंडस्ट्री और बेहतर हो सकती है। लोग भले ही हर दिन इंडस्ट्री के अंत की भविष्यवाणी करते हों, लेकिन हम अच्छी फिल्में बना रहे हैं।"

    Photo Credit- X

    'द डिप्लोमैट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    जॉन अब्राहम की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो सप्ताह पूरे कर लिए हैं और अब यह तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है। पहले हफ्ते में फिल्म ने 19.15 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई थोड़ी धीमी रही और 9.95 करोड़ की कमाई हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'द डिप्लोमैट' को लगभग 19 से 20 करोड़ के बजट में बनाया गया है। 15वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो खबर लिखे जाने तक फिल्म ने 75 लाख का कलेक्शन कर लिया था। इस तरह, फिल्म का कुल कलेक्शन अब 29.85 करोड़ हो गया है।

    ये भी पढ़ें- जब Sobhita Dhulipala को कुत्ते से किया गया था रिप्लेस, एक्ट्रेस ने सुनाया शूटिंग का अजीब किस्सा