Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन Munawar Faruqui ने की Operation Sindoor की तारीफ, लिखा- 'बहुत जरूरी था'

    Updated: Wed, 07 May 2025 03:45 PM (IST)

    बिग बॉस 17 विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने पाकिस्तान पर इंडियन आर्मी की जवाबी कार्रवाई की तारीफ की है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। मुनव्वर इस मामले में आर्मी की तारीफ की और इसे जरूरी कदम बताया।

    Hero Image
    मुनव्वर फारुकी ने आर्मी की तारीफ की (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाब कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(Pok) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इसका मकसद आतंकियों के लॉन्चपैड्स और हथियारों के भंडार को नेस्तनाबूद करना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम हमले का दिया गया जवाब

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देश भर के कई टीवी कलाकार और बॉलीवुड सेलेब्स इसकी प्रशंसा कर रहे हैं। ये नाम उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की ये जवाबी कार्रवाई पहलगाम हमले के 15 दिन बाद की गई है।

    यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में होगी इन दो टॉप टीवी एक्टर की एंट्री! बिग बॉस से जीत चुके हैं लोगों का दिल

    मुनव्वर फारुकी ने ट्विटर पर क्या लिखा?

    इस मामले में यूट्यूबर मुनव्वर फारुकी भी शामिल हैं। मुनव्वर ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना की रातों-रात की गई कार्रवाई की सराहना की है। बुधवार को स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यह ऑपरेशन "सबसे ज्यादा जरूरी" था।

    उन्होंने लिखा- "बेहद जरूरी जवाब और इंसाफ,वो औरतों के लिए जिनका सिंदूर मिटाया गया था!! मानवता के दुश्मनों को सबसे जरूरी जवाब। जय हिंद।"

    केंद्रीय मंत्री ने की तारीफ

    7 मई की सुबह रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि भारतीय वायु सेना ने पीओके और पाकिस्तान के बहावलपुर क्षेत्र में कई आतंकी ढांचों को निशाना बनाया है। भारतीय सेना के आधिकारिक हैंडल से इसकी पुष्टी करते हुए पोस्ट किया गया,"न्याय हुआ। जय हिंद," केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बंदी संजय कुमार सहित कई राजनेताओं ने भी पहलगाम पीड़ितों का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा करते हुए प्रतिक्रिया व्यक्त की।

    यह भी पढ़ें: मेरठ पुलिस ने जारी किया नमाज पढ़ने पर नोटिस, भड़के Munawar Faruqui ने तंज कसते हुए दिया जवाब