Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंकिता को इमली क्यों खिलाना चाहते हैं Krushna Abhishek? Vicky Jain से मजाक-मजाक में किया इशारा

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 06:46 PM (IST)

    कलर्स टीवी के पॉपुलर कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। लोग मनोरंजन के लिए भी इस शो को देखना पसंद करते हैं। टीआरपी की लिस्ट में भी यह शो अच्छा कर रहा है। कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक इस शो के हर एपिसोड में खाना बनाने से ज्यादा हंसी-मजाक करते नजर आते हैं। अब उनके निशाने पर विक्की जैन और अंकिता लोखंडे आ गए हैं।

    Hero Image
    कृष्णा ने किया विक्की जैन के साथ मजाक (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुकिंग शो को पहले दर्शक नई-नई डिश की रेसिपी जानने के लिए देखते थे, लेकिन लाफ्टर शेफ 2 (Laughter Chefs 2) जैसे शोज के शुरू होने के बाद यह मनोरंजन का बेहतरीन जरिया बन गए हैं। इन दिनों कलर्स टीवी के इस पॉपुलर कुकिंग शो को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस शो में कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने मजाकिया अंदाज से सेट पर मौजूद कंटेस्टेंट का भी हंसने का मौका देते हैं। अब उन्होंने विक्की जैन के साथ ऐसा मजाक किया कि उनकी पत्नी अंकिता लोखंडे को वह बिल्कुल पसंद नहीं आया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाफ्टर शेफ 2 का नया प्रोमो हुआ आउट

    जियो हॉटस्टार पर भी आप लाफ्टर शेफ का लुत्फ उठा सकते हैं। इस शो का एक नया प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को सभी के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा जा सकता है। खैर, मजाक-मजाक में उन्होंने विक्की और अंकिता पर तंज कस दिया। 

    इमली पर क्या बोल गए कृष्णा अभिषेक?

    लाफ्टर शेफ के नए प्रोमो में देखने को मिला कि कृष्णा विक्की जैन को अपने कुकिंग काउंटर बुलाते हैं, लेकिन उस समय वह इमली कुटने में बिजी होते हैं। यह सब देखकर कृष्णा कहते हैं कि 'ऐसा कुछ करो के वो इमली खाए। इस टिप्पणी को सुनने के बाद अंकिता के चेहरे पर गुस्सा देखने को मिला। एक्ट्रेस के चेहरे के हाव-भाव से अंदाजा लग गया कि कृष्णा का मजाक उन्हें पसंद नहीं आया।

    ये भी पढ़ें- 'पैसे लेकर फरार हो गया...' Rubina Dilaik के साथ मुंबई में घर खरीदने पर हुआ था धोखा, अभिनव शुक्ला ने संभाला

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

    यह प्रोमो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया। यूजर्स ने अंदाजा लगा लिया कि कृष्णा अभिषेक के कहने का मतलब है कि विक्की जैन कुछ ऐसा करें, जिससे उनकी पत्नी अंकिता को इमली का स्वाद चखना पड़े। सरल शब्दों में कहे तो कृष्णा के कहने का मतलब है कि विक्की-अंकिता जल्द अपने घर में एक बच्चे का स्वागत करें।

    Photo Credit- Instagram

    एल्विश यादव से भी किया मजाक

    हालांकि, विक्की जैन इस पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इसके अलावा, रुबीना दिलैक अपने टेबल पर खड़े होकर हंसती नजर आईं। इसके बाद कृष्णा यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव को चिढ़ाते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब कृष्णा ने किसी के साथ मजाक किया है। इससे पहले भी वह ज्यादातर सभी एपिसोड में शो के जज से लेकर अन्य कंटेस्टेंट पर हंसी-मजाक के जरिए निशाना साध चुके हैं, लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में विक्की और अंकिता का रिश्ता रहता है।

    ये भी पढ़ें- 30 मिनट में Tejasswi Prakash की मम्मी ने परख लिया था 'दामाद', Karan Kundrra ने बताया- कैसी थी पहली मुलाकात