Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पैसे लेकर फरार हो गया...' Rubina Dilaik के साथ मुंबई में घर खरीदने पर हुआ था धोखा, अभिनव शुक्ला ने संभाला

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 05:22 PM (IST)

    रुबीना दिलैक हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर नजर आई थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। रुबीना ने बताया कि सालों पहले उन्होंने बड़ी मेहनत से पाई पाई जोड़कर पैसों का इंतजाम किया और अपने लिए मुंबई में एक घर खरीदा। हालांकि एक्ट्रेस के साथ यहां बहुत बड़ा धोखा हुआ।

    Hero Image
    रुबीना दिलैक के साथ हुआ धोखा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भले ही आज रुबीना दिलैक करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हों लेकिन एक समय उन्होंने भी बहुत स्ट्रगल किया और पाई पाई जोड़ी। एक्ट्रेस ने जब अपना पहला घर खरीदा तो उनके साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिनव शुक्ला के आने से संभली जिंदगी

    एक्ट्रेस इन दिनों लाफ्टर शेफ्स में नजर आ रही हैं। अभिनव शुक्ला के जिंदगी में आने के बाद से उनके जीवन में काफी सुधार हुआ और उन्होंने रुबीना के फाइनेंसेज संभाले। भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में खुद रुबीना ने इस बात को स्वीकार किया। इस बातचीत में रुबीना ने बताया कि उन्होंने मुंबई में अपना पहला घर एक धोखेबाज के हाथों खो दिया था, जिसने उन्हें फ्लैट देने का वादा किया था, लेकिन तीन साल तक लापता रहा।

    यह भी पढ़ें: मॉडर्न हैं या देसी? भारती सिंह के सवाल का Rubina Dilaik ने दिया ऐसा जवाब, लाफ्टर क्वीन ने किया दंडवत प्रणाम

    पहला घर खरीदने के बाद मिला धोखा

    रुबीना ने कहा- '10 साल में मुंबई में कुछ भी इन्वेस्ट नहीं किया है। मैंने जब अपना पहला घर खरीदा था, तो मेरे साथ धोखा हो गया था। 90 दिनों से भी कम समय में मुझे घर में शिफ्ट होना था। मगर जिस आदमी को पैसे दिए थे वो पैसे लेकर फरार हो गया था। मुझे तीन साल लगे दोबारा से उतने पैसे जोड़ने में। लेकिन वो कभी वापस नहीं आया। मैंने वो घर खोया, पैसे भी गए और सबकुछ चला गया।' रुबीना ने बताया कि उन्हें अभिनव से शादी से पहले वो पैसों को इधर-उधर खर्च कर देती थीं।

    दोस्त पूछते रहते थे सवाल

    रुबीना ने बताया कि उनके सीरियल छोटी बहू से उन्हें काफी पहचान मिली। इससे वो घर-घर पॉपुलर हो गईं। उनका सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की सुपरहिट रहा। उन्होंने बताया कि ऐसा नहीं है कि उन्हें बड़े बैग, कार जैसी चीजों का शौक नहीं है। रुबीना ने बताया कि लगभग 10 साल पहले, उनके दोस्त आदि उनसे पूछते रहते थे कि वो महंगे ब्रांड, सॉलिटेयर आदि क्यों नहीं खरीदती। रुबीना ने कहा कि उन्हें दिखावा करना पसंद नहीं है।" अगर मेरी कीमत इस बात से तय होती है कि मैं कौन सा बैग ले जाता हूं और कौन सी कार चलाता हूं तो मुझे लगता है कि यह मेरे लिए गलत इंडस्ट्री है।"

    यह भी पढ़ें: Laughter Chef 2: भारती सिंह के शो को बीच में ही छोड़कर चला गया ये कंटेस्टेंट? नाम सुनकर लगेगा 440 वोल्ट का झटका