30 मिनट में Tejasswi Prakash की मम्मी ने परख लिया था 'दामाद', Karan Kundrra ने बताया- कैसी थी पहली मुलाकात
Karan Kundrra और Tejasswi Prakash टीवी गलियारों के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधता देखने के लिए बेताब हैं। यहां तक कि हाल ही में उनकी शादी की अफवाह भी उड़ी थी। अब करण ने तेजस्वी के माता-पिता से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है। पहली मीटिंग में उनकी मां ने क्या कहा था जानिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी सितारे हो या फिर टीवी कलाकार, उनकी प्रोफेशन लाइफ से ज्यादा फैंस को उनकी पर्सनल लाइफ में दिलचस्पी होती है। कौन कब शादी कर रहा है और कौन किसे डेट कर रहा है, फैंस पल-पल की खबर रखते हैं। हाल ही में, ऐसी खबर उड़ी थी कि टीवी के पॉपुलर कपल करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश पिछले चार साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की प्रेम कहानी बिग बॉस सीजन 15 से शुरू हुई थी और तब से दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप को छुपाया नहीं, उल्टा खुलकर एक-दूसरे पर प्यार लुटाया। हाल ही में, एक्टर ने एक बार फिर अपनी लेडी लव की तारीफों के पुल बांधे और बताया कि तेजस्वी के पैरेंट्स के साथ उनकी पहली मुलाकात कैसी रही।
कैसी थी तेजस्वी के माता-पिता से करण की मुलाकात?
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के साथ बातचीत में करण कुंद्रा ने तेजस्वी के माता-पिता से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया, "मैं उनके माता-पिता के साथ 30 मिनट तक बैठा रहा, जिसके बाद उनकी मां ने कहा, ‘अब आप मेरी बेटी को अपने साथ ले जा सकते हैं।’ वे बहुत प्यारे और सिंपल लोग हैं, यहां तक कि तेजस्वी भी बहुत सामान्य और विनम्र हैं। वह कभी-कभी बॉसी हो जाती हैं लेकिन उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह दबती नहीं हैं।"
यह भी पढ़ें- 'बेचारी आंटी...' Karan Kundrra ने Tejasswi Prakash संग शादी की बात को लेकर झाड़ा पल्ला, बताई पूरी सच्चाई
Photo Credit - Instagram
तेजस्वी प्रकाश की तारीफों के बांधे पुल
करण कुंद्रा अपनी लेडी लव तेजस्वी की तारीफ करने से भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा, "तेजा बहुत मेहनत करती हैं। अभी वो मास्टरशेफ कर रही हैं और दिसंबर के आखिर से शूटिंग शुरू हुई है और तब से मैं उनसे सिर्फ चार बार ही मिल पाया हूं। वो दूसरों के मुकाबले दोगुनी मेहनत करती हैं।"
करण ने आगे कहा, "12 घंटे शूटिंग करने के बाद वो 2 घंटे वीडी देती हैं और फिर ग्रूमिंग सेशन करती हैं। कभी-कभी वो मेरे घर पर ही रुक जाती हैं। सुबह मैं उन्हें ढूंढता हूं और वो मेरे कुक के साथ कुछ बनाने में बिजी होती हैं। वो खतरों के खिलाड़ी जीतने ही वाली थीं, अगर उनकी आंख में चोट न लगी होती तो वो शो जीत जातीं।"
यह भी पढ़ें- हो गया कन्फर्म! पंजाबी बहू बनने के लिए तैयार हैं Tejasswi Prakash, बता दिया कब बनेंगी Karan Kundrra की दुल्हन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।