Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Episode 4: तुलसी को मिलने वाली है नई बहू? हो रही है इस हसीना की एंट्री

    Updated: Sat, 02 Aug 2025 05:25 PM (IST)

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी के हर एपिसोड की कहानी हम आपके लिए लेकर हाजिर हो रहे हैं। तीसरे एपिसोड में जहां अंगद को पुलिस पकड़कर ले जाती है और तुलसी उस पर यकीन नहीं करती तो वहीं अब चौथे एपिसोड में एक और जानी-मानी एक्ट्रेस इस शो में एंट्री लेने जा रही है।

    Hero Image
    क्योंकि सास भी कभी बहू थी एपिसोड 4 अपडेट/ फोटो- Jio Hotstar

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्योंकि सास भी कभी बहू थी हर दिन दिलचस्प मोड़ ले रहा है। इस शो से दर्शक जुड़े रहे, इस कोशिश में एकता कपूर हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट लेकर आ रही हैं। तीसरे एपिसोड में हमने देखा कि शादी की 38वीं सालगिरह के बाद पुलिस तुलसी के बेटे अंगद को लेकर चली जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंगद अपनी मां को बताता है कि उसने किसी का एक्सीडेंट नहीं किया है, लेकिन तुलसी उस पर यकीन नहीं करती है। चौथे एपिसोड में क्या-क्या दिखाया गया और अब शो में कौन सा नया किरदार एंट्री करने वाला है, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    अंगद ने पुलिस स्टेशन में बताया पूरा सच 

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी के चौथे एपिसोड की शुरुआत होती है, जब शांतिनिकेतन से अंगद को ले जाते वक्त पुलिस तुलसी को पुलिस एफआईआर की कॉपी दिखाती है। तुलसी को पता लगता है कि अंगद ड्रिंक एंड ड्राइव कर रहा था, तो वह उसे सबके सामने कसकर थप्पड़ मारती है और यकीन करने से साफ इनकार कर देती है। 

    यह भी पढ़ें- Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से लेकर बड़े अच्छे लगते हैं...टीवी शोज जिन्होंने ओटीटी पर आते ही मचाया धमाल

    Photo Credit- Jio Hotstar

    जेल में बंद अंगद बार-बार तुलसी और मिहिर को ये समझाने की कोशिश करता है कि उसने ड्रिंक नहीं की और न ही किसी का एक्सीडेंट किया है, लेकिन वह नहीं समझते। उसके बाद अंगद तुलसी को पुलिस स्टेशन में बता देता है कि ड्रिंक करके समीर गाड़ी चला रहा था और उसे डरा हुआ देखकर ही अंगद ने अपने ऊपर सारा इल्जाम लिया है। इस बात को सुनकर तुलसी समीर को फोन मिलाती है, लेकिन वह कह देता है कि अंगद ही गाड़ी चला रहा था और गुस्से में तुलसी पुलिस स्टेशन से निकल जाती है। 

    Photo Credit- Jio Hotstar

    वहीं दूसरी तरफ शांतिनिकेतन में परेशान सभी लोग ये सोचते हैं कि कैसे अंगद को जेल से बाहर निकाले, तभी हेमंत की एंट्री होती है, जो पेशे से वकील होता है। वह अंगद की बेल के लिए पेपर पर मिहिर से साइन करने के लिए कहता है, लेकिन तुलसी उसकी बेल करवाने से इनकार कर देती है। ये देखकर गायत्री तुलसी को कहती है कि ये तुम्हारा सौतेला बच्चा है, इसलिए तुम उसे नहीं बचा रही हो। दरअसल, अंगद और परी दोनों तुलसी की बहन के बच्चे हैं, जिन्हें वह गोद लेती है। तभी अचानक बारिश होती है और यहीं पर एपिसोड खत्म हो जाता है।  

    कल के एपिसोड में होगी एक और नई एंट्री

    इस शो में कल के यानी कि 5वें एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा, चलिए इसकी एक हाइलाइट आपको बता देते हैं। कल के एपिसोड में अपने पौधे को गिरने से बचाती तुलसी के सवालों का जवाब देने के लिए शो में एक नया किरदार एंट्री ले रहा है, जो अंगद को झेल से छुड़ाने के साथ-साथ उनका लव इंटरेस्ट भी निभाने वाली हैं। 

    Photo Credit- Jio Hotstar

    इस शो में जिस एक्ट्रेस की नई एंट्री हो रही है, वह तनिषा मेहता है, जो एकता कपूर के कल्ट शो के दूसरे सीजन में वृंदा पटेल का किरदार निभाने वाली हैं। वह इससे पहले लग जा गले, शुभ लाभ आपके घर में और आशिकाना जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। 

    यह भी पढ़ें- DDLJ की इस एक्ट्रेस की हो रही Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में एंट्री? तुलसी के जिंदगी में घोलेगी जहर