Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi से लेकर बड़े अच्छे लगते हैं...टीवी शोज जिन्होंने ओटीटी पर आते ही मचाया धमाल

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 04:57 PM (IST)

    टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyuki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2) के दूसरे सीजन का आगाज हो चुका है। एकता कपूर द्वारा निर्मित यह शो मंगलवार 29 जुलाई को रात 1030 बजे प्रसारित हुआ। इसे आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं। जियो हॉटस्टार पर मिहिर और तुलसी की कहानी उपलब्ध है। आज आपको ऐसे ही अन्य शोज के बारे में बताएंगे।

    Hero Image
    टीवी सीरियल जिन्हें ओटीटी पर मिली पॉपुलैरिटी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी के पॉपुलर सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी ने 25 साल बाद वापसी की है। स्मृति ईरानी ने तुलसी के रूप में वापसी करके सबका दिल जीत लिया। शो की पॉपुलैरिटी के साथ इसके स्टार्स का भी बड़ा नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार के शो की एक खास बात ये भी है कि ये टीवी के साथ ओटीटी पर भी आ रहा है इसलिए आप जब चाहें जहां चाहे इसे स्ट्रीम कर सकते हैं। जियो हॉटस्टार पर आप मिहिर, तुलसी और उनके परिवार के अनसुलझे रिश्तों की कहानी देख सकते हैं। जबकि 'क्योंकि 2' वापस आ गया है, अन्य बेहद लोकप्रिय टीवी शो भी हैं जिन्होंने अपनी ओटीटी रिलीज के लिए लोकप्रियता हासिल की। आज आपको उनके बारे में बताएंगे।

    कुबूल है 2.0

    अब बहुत कम लोगों को याद होगा,लेकिन 2021 में करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति ने सभी का दिल जीत लिया था। ये पॉपुलर ड्रामा ओटीटी पर भी मौजूद है। क़ुबूल है 2.0 से लोगों को काफी उम्मीद थी लेकिन इसने पहले सीजन जैसा कमाल नहीं किया।

    यह भी पढ़ें- 25 साल बाद ऐसे दिखते हैं 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकार, तस्वीरें देखकर नहीं होगा यकीन!

    जमाई 2.0

    जमाई राजा के ओजी कलाकार अपने लोकप्रिय टीवी शो के ओटीटी वर्जन के साथ वापस आए। रवि दुबे, निया शर्मा और अचिंत कौर शो की ओटीटी पर वापसी ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था। दुर्भाग्य से, कहानी उतनी लोगों से जुड़ नहीं पाई जितनी इस शो के लिए प्रचार था।

    पवित्र रिश्ता 2.0

    पवित्र रिश्ता अर्चना और मानव की प्रेम कहानी और संघर्षों के कारण पवित्र था। शुरुआत में टीवी पर अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत ने इसे निभाया था, लेकिन ओटीटी के लिए रीबूट किए गए वर्जन में दिवंगत अभिनेता सुशांत की जगह शहीर शेख को लिया गया। फैंस इस कदम से नाराज़ थे, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुलकर शहीर को भी इस भूमिका में स्वीकार कर लिया।

    बड़े अच्छे लगते हैं

    राम कपूर और साक्षी तंवर के शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने ओटीटी पर आते ही कई बदलाव किए हैं। इसके नए सीज़न यानी सीजन 4 में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। पिछले सीजन की तरह ही इस सीजन को भी अच्छी सफलता मिल रही है।

    साराभाई वर्सेस साराभाई

    हम सभी बचपन से ही मॉडर्न और चुलबुली सास माया (रत्ना पाठक शाह) और 'मध्यमवर्गीय' मोनिशा (रूपाली गांगुली) के साथ उनकी केमिस्ट्री को साराभाई वर्सेस साराभाई में पसंद करते आए हैं। इसलिए, जब सीज़न 2 को ओटीटी पर रिलीज करने की घोषणा की गई, तो फैंस में बहुत उत्साह था। हालांकि, यह जल्द ही फीका पड़ गया क्योंकि किरदारों में वे गुण नहीं थे जिनके लिए हम उन्हें पहले जानते थे।

    यह भी पढ़ें- Smriti Irani को ऑटो की सवारी करते देख मेकअप आर्टिस्ट को आती थी शर्म, टीवी सीरियल में मिलते थे सिर्फ इतने रुपए