Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टूटने की कगार पर आया तुलसी का रिश्ता, शो में आ गया हैरान करने वाला ट्विस्ट

    Updated: Sat, 15 Nov 2025 09:43 PM (IST)

    Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में एक के बाद एक ऐसा ट्विस्ट आ रहा है, जो तुलसी और मिहिर की जिंदगी में भूचाल ला रहा है। परी और रणविजय की वजह से तो मिहिर-तुलसी के रिश्ते में पहले ही दरार थी, लेकिन अब घर के इन दो फैमिली मेंबर्स के कारण उनका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। 

    Hero Image

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 अपडेट/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शो एकता कपूर का हो और उसमें ट्विस्ट एंड टर्न का तड़का न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। फैमिली ड्रामा बनाने के लिए मशहूर एकता कपूर 25 साल बाद टीवी पर लौटे अपने शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के हर एपिसोड के साथ ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न लेकर आ रही हैं, जो इस शो के दर्शकों को अपनी जगह से नहीं हिलने दे रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोयोना की तरफ मिहिर का खिंचाव और परी-रणविजय की सगाई की वजह से, तुलसी और मिहिर के रिश्ते में दरार तो पहले ही आ गई थी, लेकिन अब 38 साल बाद उनका ये रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया है। बीते एपिसोड में क्या-क्या हुआ और अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होगा, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    अंगद ने तोड़ दिया तुलसी का विश्वास 

    बीते कुछ समय से शो का ट्रैक अंगद की शादी के इर्द-गिर्द घूम रहा है। जब अंगद मालती के झूठ को पकड़ लेता है तो वह उससे सच बोलने के लिए कहता है और शादी तोड़ने के लिए भी बोलता है। दूसरी तरफ वह वृंदा से अपने प्यार का इजहार कर चुका है। शादी से एक दिन पहले तुलसी भी ये दुआ करती है कि अंगद की कही बातें सच हो और मालती ये रिश्ता तोड़ दे। 

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: तुलसी की बेटी 'परी' को हुआ ऑनस्क्रीन भाई से 'इश्क', बोली-हम लोगों ने शो पर...

    हालांकि, मालती शादी वाले दिन आकर तब पूरा गेम पलट देती है, जब वह अंगद की बात मानकर रिश्ता तोड़ने से इनकार कर देती हैं। उधर हैरान परेशान अंगद अचानक ही वृंदा के पास पहुंच जाता है, इधर तुलसी मालती को दुल्हन के रूप में देखकर चौंक जाती है और एपिसोड का अंत हो जाता है। 

    kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 episode  (1)

    अपकमिंग एपिसोड में होगा बड़ा धमाका 

    क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का आने वाला एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि अंगद, मालती की सच्चाई जानने के बाद घर से सीधा वृंदा के पास जाएगा और उससे शिव-पार्वती के मंदिर में शादी कर लेगा। इधर जब अंगद घर पर नहीं होता तो परेशान होकर तुलसी उसे ढूंढने निकलती है और मंदिर जाती है, लेकिन अंगद तब तक वृंदा के माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना चुका होता है। 

    kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2 episode  (2)

    अब जब अंगद-वृंदा घर आएंगे, तो मिहिर इसका ठीकरा भी तुलसी पर फोड़ेंगे। पहले ही ताक पर लगा तुलसी और मिहिर का रिश्ता क्या वृंदा के घर में कदम रखते ही टूट जाएगा या फिर उनकी गलतफहमियों को वृंदा दूर करेगी, ये तो आने वाला वक्त बताएगा। 

    यह भी पढ़ें- Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: क्या खुलेगी मिहिर की आंखों पर बंधी पट्टी, तुलसी सामने लेकर आई बड़ी सच्चाई