'चेहरे की खूबसूरती तो मिट जाएगी लेकिन... ', Amitabh Bachchan ने Aishwraya Rai की तारीफ सुनकर ये क्या बोल दिया
अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा इस वक्त अपने पॉपुलर क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 की शूटिंग में व्यस्त है। बीते साल 12 अगस्त को शुरू हुए इस शो में अब तक बिग बी के सामने हॉट सीट पर अलग-अलग तरह के लोग बैठे। हाल ही में महानायक के सामने एक छोटी कंटेस्टेंट ने ऐश्वर्या रात की ब्यूटी की तारीफ की जिस पर बिग बी ने ऐसा रिएक्शन दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शोज में से एक है। सितारों से लेकर आम आदमी तक को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर बैठकर सवाल-जवाब देने का मौका मिलता है। 85 एपिसोड के इस क्विज शो को शुरू हुए काफी समय हो चुका है। केबीसी का ये हफ्ता तो बेहद खास और स्पेशल है।
इस वीक शंहशाह का सामना नन्हे बच्चों से होने वाला है, जिसकी एक झलक प्रोमो में सब देख ही चुके हैं। इस जूनियर वीक में बिग बी बच्चों के सवालों का सामना कैसे करेंगे, ये तो एपिसोड के ऑनएयर होने के बाद पता चलेगा। हालांकि, इस बीच ही एक बच्ची ने बिग बी के सामने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की खूब तारीफ की। जैसे ही हॉटसीट पर बैठी नन्ही कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को कहा कि आप उनके साथ रहते हैं, तो आप उनकी खूबसूरती की टिप्स दे दीजिए, तो उस पर अभिनेता ने ऐसा जवाब दिया जिससे कुछ फैंस तो खुश हुए, लेकिन किसी को उनकी बात तंज जैसी लगी।
ऐश्वर्या राय की खूबसूरती पर क्या बोली कंटेस्टेंट
केबीसी 16 के जूनियर वीक में अमिताभ के सामने हॉटसीट पर प्रनुषा थामके बैठीं, जिन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि उन्हें फैशन और मेकअप बहुत अच्छा लगता है। जब बिग बी ने मजाकिया अंदाज में ये कहा कि जब हमने इनका भेजा स्कैन किया, तो उसमें से ये फोल्डर निकले हैं। उसमें से बिग बी ने एक फोल्डर खुलवाया, जो प्रनुषा की विश लिस्ट का था, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, के-पॉप और मेमोरी थे। बिग बी ने जैसे ही ऐश्वर्या का नाम लिया, तो कंटेस्टेंट ने तपाक से जवाब देते हुए प्रनुषा ने ऐश्वर्या राय की तारीफ करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, "सर ऐश्वर्या राय बेहद खूबसूरत हैं"। जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, "हां हम जानते हैं"।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan के सामने Samay Raina ने 'रेखा' को लेकर किया मजाक? वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश
उसके बाद प्रनुषा ने ऐश्वर्या की खूबसूरती की टिप्स बिग बी से मांगी और कहा, "उनकी खूबसूरती जताने के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं, वह इतनी खूबसूरत हैं। सर आप तो उनके साथ रहते हैं, कोई टॉप्स बताओ खूबसूरती के लिए"।
अमिताभ ने ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के सवाल पर ऐसे दिया जवाब
इस बात को सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "देखिए आपको एक बात बताएं, चेहरे की खूबसूरती वो कुछ सालों में मिट जाएगी, लेकिन आपके दिल की खूबसूरती सबसे अहम होती है। दिल की खूबसूरती आपके पास जीवनभर रहेगी, इसलिए अपने दिल को खूबसूरत बनाइए। हमें तो लगता है कि आपका दिल बहुत ही खूबसूरत है"।
Photo Credit- Youtube screenshot
साल 2007 में शादी के बंधन में बंधे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के अलग होने को लेकर सोशल मीडिया पर कई अफवाहें उड़ी थी, जिसे लेकर अमिताभ बच्चन ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कहा था कि अटकलें सिर्फ अटकलें ही होती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।