KBC 16: ‘भाईसाहब, हम नहीं देंगे..’ जब कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कर दी कार की डिमांड
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) टीवी पर कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करते हैं। इसके 16वें सीजन में भी बिग बी नजर आ रहे हैं। हॉट सीट पर बैठे प्रतियोगी के साथ बिग बी काफी पहले से मजेदार बाते करते आ रहे हैं। अब एक प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमें अमिताभ कंटेस्टेंट की डिमांड जानकर हैरान हो गए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बड़े पर्दे के साथ ही, टीवी पर भी राज करते हैं। कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन को भी एक्टर होस्ट करते नजर आ रहे हैं। क्विज शो के दौरान बिग बी हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट के साथ मजेदार बातचीत भी करते नजर आते हैं। अगर कोई 1 करोड़ जीत जाता है, तो अमिताभ पूछते हैं कि आप इतने पैसों का क्या करेंगे। अब शो से जुड़ा एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें देखने को मिला की कंटेस्टेंट की डिमांड जानकर शो के होस्ट भी हैरान रह जाते हैं।
सोनी टीवी के आधिकारिक अकाउंट पर केबीसी 16 (KBC 16) का एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें बिग बी को मजेदार अंदाज में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। उनके सामने हॉट सीट पर दिल्ली के यूपीएससी एस्पिरेंट उज्जवल बैठे नजर आ रहे हैं और उन्होंने बिग बी को 2025 का अपना विजन बोर्ड दिखाया। जिसमें मोबाइल फोन भी शामिल था। अमिताभ ने हैरानी के साथ पूछा, आपके पास मोबाइल नहीं है, तो कंटेस्टेंट ने जवाब दिया मैं केबीसी की प्राइज मनी से फोन खरीदूंगा।
बिग बी ने कंटेस्टेंट का पूरा किया ये सपना
अमिताभ बच्चन ने उज्जवल को कहा कि वह उन्हें फोन गिफ्ट करेंगे। इसके बाद कंटेस्टेंट की नजर बिग बी के जूतों पर पड़ती है तो वह कहते हैं कि चलिए आपको 2 से 3 जोड़ी जूते भी गिफ्ट कर देंगे। दोनों के बीच की यह हल्की-फुल्की बातचीत यहां खत्म नहीं हुई। कंटेस्टेंट ने अमिताभ से एक और डिमांड कर दी।
ये भी पढ़ें- KBC 16: अमिताभ बच्चन से इस कॉमेडियन ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, बिग बी भी हो गए हैरान
View this post on Instagram
अमिताभ ने गाड़ी देने से किया इनकार
उज्जवल ने अमिताभ बच्चन से कहा, सर आप फोन और जूते का सपना तो पूरा कर चुके हैं। मुझे आपकी गाड़ियां भी अच्छी लगती हैं। अगर आप कार दे देंगे, तो मेरा यह सपना भी पूरा हो जाएगा। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमिताभ भी एक पल के लिए हैरान हो जाते हैं। फिर उन्होंने सोच-समझकर जवाब दिया कि भाईसाहब हम सच-सच बता देते हैं कि हम आपको गाड़ी नहीं देंगे। बिग बी की बात सुनकर ऑडियंस में मौजूद सभी लोग हंसते नजर आते हैं।
Photo Credit- Jagran
केबीसी के होस्ट ने बताया खुद को हंसाने का तरीका
केबीसी का एक दूसरा प्रोमो वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें अमिताभ के साथ कामिया जानी नजर आ रही हैं और उन्होंने बिग बी से सवाल किया कि आपको हंसाने का सबसे आसान तरीका क्या है। दिग्गज अभिनेता ने बताया कि उनके शरीर पर गुदगुदी करने से वे तुरंत हंस सकते हैं। उनका मजाकिया अंदाज देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।