KBC 16: अमिताभ बच्चन से इस कॉमेडियन ने मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा, बिग बी भी हो गए हैरान
फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स का जिक्र होगा तो अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम जरूर लिया जाएगा। फिल्मों के किरदार से लेकर फैंस उनके डायलॉग याद रखते हैं। टीवी की दुनिया में भी अभिनेता अपने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। केबीसी 16 का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें एक कॉमेडियन उनसे प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगता नजर आ रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। छोटे पर्दे पर वह क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं। इसके 16वें सीजन में भी बिग बी नजर आ रहे हैं। अक्सर शो में कुछ खास मेहमान को बुलाया जाता है। अपकमिंग एपिसोड में हॉट सीट पर लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियंस नजर आएंगे। ऐसे में वह होस्ट अमिताभ के साथ भी मस्ती करेंगे।
सोनी टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर केबीसी 16 का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है एपिसोड में बिग बी के साथ समय रैना, तन्मय भट्ट, यूट्यूबर भुवन बाम और कामिया जानी नजर आएंगे। प्रोमो में अमिताभ इन सभी की बातों पर हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
कॉमेडियन ने उड़ाया अमिताभ की फिल्म का मजाक
पॉपुलर कॉमेडियन समय रैना ने बिग बी की एक फिल्म का मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा, मैंने आपकी पहली मूवी सूर्यवंशम देखी थी। इसके बाद अमिताभ हां करते हुए सिर हिलाते हैं। फिर समय कहते हैं कि दूसरी सूर्यवंशम देखी और तीसरी भी सूर्यवंशम ही देखी थी। इतना सुनने के बाद ऑडियंस में बैठे तमाम लोग हंसने लगे। फिर उन्होंने समझाया कि उस समय टीवी पर सबसे ज्यादा उनकी वही फिल्म आती थी।
ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की जगह KBC में नजर आएंगे Nana PateKar? एक्टर ने जताई शो होस्ट करने की इच्छा
समय रैना ने बिग बी से मांगा प्रॉपर्टी में हिस्सा
आमतौर पर सभी बिग बी से उनकी फिल्मों के कुछ डायलॉग सुनने का इंतजार करते रहते हैं। प्रोमो में देखने को मिला कि समय रैना ने अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म शहंशाह का पॉपुलर डायलॉग सुनाने की गुजारिश की। इसके बाद एक्टर ने अपने अंदाज में सुनाया कि 'रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, लेकिन नाम है शहंशाह।' इस डायलॉग को सुनने के बाद कॉमेडियन समय रैना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आपने बेटा बना लिया है तो थोड़ा प्रॉपर्टी में हिस्सा भी दे दो। इस मजाक को सुनने के बाद बिग बी समेत सभी मौजूद लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
Photo Credit- Jagran
वीडियो में समय ने यह भी कहा, 'सर मुझे भरोसा नहीं हो रहा है कि आपको हमारे साथ बैठना पड़ रहा है।' बता दें कि समय को उनके शो इंडियाज गॉट लैटेंट के लिए जाना जाता है। इसमें वह फिल्मी दुनिया से सितारों को भी बुलाते हैं और कंटेस्टेंट्स अपने कॉमेडी के टैलेंट को दिखाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।