कैंसर के इलाज के बीच उमराह करने गईं Hina Khan, झड़े हुए बाल की दिखाई झलक, कहा- 'मेरे पास कोई शब्द नहीं'
टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) अपना कैंसर का इलाज करवा रही हैं। ब्रेस्ट कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच वह उमराह करने के लिए मक्का-मदीना गई हैं। एक्ट्रेस ने रमजान के पाक महीने में उमराह किया और सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। हिना तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हैं जिसका अभी इलाज चल रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टिंग करियर से ब्रेक लेकर इन दिनों हिना खान (Hina Khan) अपने हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और इन दिनों इसका इलाज करवा रही हैं। हिना ने जब से बताया है कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, तब से वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने इलाज की जर्नी को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं।
कैंसर के इलाज के बीच हिना खान अपनी जिंदगी भी जी रही हैं। वह कभी ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) के साथ घूमने निकल जाती हैं तो कभी रमजान के पाक महीने में अल्लाह की इबाबत करती नजर आती हैं। अब वह बीमारी के बीच उमराह करने के लिए मक्का गईं जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
हिना ने किया उमराह
हिना खान रमजान के पाक महीने में मक्का उमराह करने गईं। एक्ट्रेस के साथ उनका भाई भी उमराह करने गया है। ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम हिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मक्का से ढेर सारी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं। कुछ तस्वीरों में हिना को ग्रीन आउटफिट में पवित्र स्थान के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है।
Photo Credit - Instagram
एक वीडियो में हिना खान को भारी भीड़ के बीच प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में वह खामोश होकर किनारे बैठकर प्रेयर कर रही हैं। एक फोटो में वह अपने बाल को हथेली पर रखकर दिखा रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "बस इतने ही हैं अभी।" बाकी तस्वीरों में भी वह मक्का में सुकून के साथ कुछ पल बिताती हुई नजर आईं।
यह भी पढ़ें- 'आपसे जल्द मिलने आऊंगी...' Hina Khan को हिम्मत देने के लिए Dharmendra ने किया वीडियो कॉल, एक्ट्रेस ने जाहिर की खुशी
उमराह आकर खुश हिना
इन तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने कैप्शन में लिखा, "अलहमदुल्लिलाह। उमराह 2025। मुझे इनवाइट करने के लिए आपका शुक्रिया अल्लाह। बहुत खुश हूं और मेरे पास कोई शब्द नहीं है। अल्लाह मुझे मुकम्मल शिफा अता फरमाए आमीन।"
कीमोथेरेपी के चलते नाखून पर पड़ा असर
कुछ समय पहले हिना खान ने अपने कीमोथेरेपी के चलते नाखून पर पड़े असर के बारे में बात की थी। दरअसल, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या उन्होंने नेल आर्ट करवाया है जिस पर एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि कीमोथेरेपी के चलते उनके नाखून ड्राई हो गए हैं और कभी-कभी यह उखड़ भी जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।