10 साल तक इस हॉरर शो ने घर-घर में फैलाई दहशत, एक आहट से भी निकल जाती थी चीखें
हॉरर शोज का क्रेज हमेशा से ऑडियंस के बीच में हैं। वह डरते-डरते ही सही लेकिन हॉरर सीरियल जरूर देखते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही शो के बारे में बता रहे हैं जिसने 10 साल तक टीवी पर राज किया है। इस शो को देखकर आज भी आपकी रूह कांप जाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर शोज हो या फिल्में उनका एक अलग क्रेज ऑडियंस के बीच रहा है। आजकल तो हर फिल्ममेकर भी इस जॉर्नर की तरफ तेजी से दौड़ रहा है। आप स्त्री 2 देखें या फिर 1920 इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है।
हालांकि, एक समय ऐसा था, जब टीवी पर कई-कई सालों तक हॉरर शोज राज करते थे। दूरदर्शन पर आपबीती हो या सोनी टीवी पर 'आहट', इन सीरियल को कोई एक बार देख लें तो अकेले वॉशरूम तक जाने में भी उसकी हालत खराब हो जाए। आज हम आपको एक ऐसे ही हॉरर शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 10 साल तक टीवी पर राज किया है। शो का क्रेज इतना ज्यादा रहा है कि लोग डर जाते थे, लेकिन फिर भी रात-रात को जागकर देखते हैं।
हवा की तेज आवाज से भी लगेगा डर
हम आपको जिस हॉरर टीवी शो के बारे में बताने जा रहे हैं, एक समय पर उसने टेलीविजन पर 'आहट' तक को ओवरटेक कर दिया था और दर्शकों का पसंदीदा बन गया था। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस शो के बारे में बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो आपको बता दें कि ये शो 'श्श्श्श....कोई है।
यह भी पढ़ें: Haunted 3D: 14 साल बाद लौट रहा है पुराना भूत! विक्रम भट्ट की हॉरर थ्रिलर 'हॉन्टेड 3D' के सीक्वल का हुआ एलान
Photo Credit- Imdb
ये शो 27 जुलाई 2001 में शुरू हुआ था और 16 मई 2010 में इस हॉरर थ्रिलर टेलीविजन एंथोलॉजी सीरीज का लास्ट एपिसोड आया था। इस टीवी सीरीज को सिनेविस्टास लिमिटेड और कॉन्टिलो एंटरटेनमेंट ने मिलकर बनाया था। इसका पहला सीजन स्टारप्लस (Star Plus) पर आया था, उसके बाद इसे उसी के सिस्टर चैनल स्टार वन पर शिफ्ट कर दिया था। श्श्श्श फिर कोई है के टोटल तीन सीजन आए थे। जिसमें अलग-अलग टाइटल के साथ एपिसोड ऑनएयर होते थे।
सुनील ग्रोवर ने भी किया था हॉरर शो में काम
इसके अलग-अलग सीजन में कई कलाकारों ने काम किया। मामिक सिंह, सलिल अंकोला, नेहा देवी सिंह, जितेन लालवानी, शाहबाज खान, गुफी पेंटल, शोनाली मल्होत्रा, रेशमा खान, केके गोस्वामी, शिवा रिंदानी, विंदू दारा सिंह, रोनित रॉय, मैक मोहन जैसे सितारे इस हॉरर सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में नजर आए।
Photo Credit- Imdb
उनके अलावा द कपिल शर्मा शो के मशहूर गुलाटी उर्फ सुनील ग्रोवर भी इस हॉरर सीरीज के एक एपिसोड का हिस्सा बने थे। पहला सीजन श्शश्श्श..कोई है आया, तो वहीं दूसरा श्श्शश्श्श... फिर कोई है आया। इस शो का एक एपिसोड 45 मिनट का था। इस शो ने लोगों के दिलो में ऐसा असर छोड़ा है कि नाम सुनकर ही लोग इसकी कहानी सुनाने लगते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।