Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haunted 3D: 14 साल बाद लौट रहा है पुराना भूत! विक्रम भट्ट की हॉरर थ्रिलर 'हॉन्टेड 3D' के सीक्वल का हुआ एलान

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 04:11 PM (IST)

    Haunted 3D Sequel हिंदी सिनेमा की बेहतरीन हॉरर थ्रिलर (Horror Movies) फिल्मों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें हॉन्टेड 3डी का नाम जरूर शामिल होगा। अब 14 साल के लंबे अंतराल के बाद फिल्ममेकर महेश भट्ट इस हॉरर मूवी का सीक्वल लेकर आ रहे हैं। मेकर्स की तरफ से हॉन्टेड पार्ट 2 का आधिकारिक एलान कर दिया गया है।

    Hero Image
    जल्द आएगा हॉन्टेड का पार्ट 2 (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर थ्रिलर फिल्मों का क्रेज हिंदी सिनेमा में वापस लौट रहा है। फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को भूतिया मूवीज बनाने के लिए जाना जाता है और इस कड़ी में वह अब अपनी एक डरावनी फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं, जिसका एलान 16 अप्रैल को किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल जिस हॉरर मूवी के पार्ट 2 के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि महाक्षय चक्रवर्ती स्टारर फिल्म हॉन्टेड है। 14 साल बाद अब हॉन्टेड के मेकर्स फिल्म की कहानी को अगली कड़ी तक ले जाने की तैयारी कर चुके हैं। हॉन्टेड 3डी सीक्वल के मोशन पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है।

    हॉन्टेड पार्ट 2 का हुआ एलान 

    राज और 1920 हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी की तरह अब हॉन्टेड को भी आगे की तरफ बढ़ाया जा रहा है। लंबे समय से ये चर्चा तेजी से चल रही थी कि विक्रम भट्ट निर्माता और अपने मेंटॉर महेश भट्ट के साथ किसी फिल्म की तैयारी कर रहे थे और अब हॉन्टेड 2 के रूप में इस पर मुहर लग गई है। बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉरर थ्रिलर हॉन्टेड पार्ट 2 का लेटेस्ट अपडेट दिया है। 

    ये भी पढ़ें- 2 घंटे 7 मिनट की ये Horror Movie बिल्कुल भी न देखें अकेले, 2 मिनट का वीडियो देख थिएटर्स से भाग गए थे लोग!

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    तरण के अनुसार विक्रम भट्ट महेश भट्ट और आनंद पंडित के साथ हॉन्टेड के सफल फ्रेंचाइजी बनाने की योजना बना चुके हैं। जिसका टाइटल हॉन्टेड 3D- घोस्ट ऑफ द पास्ट है। इस मूवी में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती बतौर एक्टर वापसी करते हुए नजर आएंगे। जबकि की फिल्म की लीड एक्ट्रेस के रूप में अभिनेत्री चेतना पांडे दिखाई देंगी।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    हॉन्टेड 2 3D के मोशन पोस्टर पर गौर किया जाए तो एक छोटी बच्ची भूतिया अवतार में चीखती हुई दिखाई दे रही है। इसके तुरंत बाद एक सुनसान जगह पर खंडर महल के बाहर लड़की खड़ी नजर आ रही है। इस मोशन पोस्टर को देखने बाद ये आसानी से कहा जा सकता है कि इस मूवी में खौफ का नया तांडव देखने को मिलेगा। हॉन्टेड 2 के पोस्टर के अलावा फिल्म की रिलीज डेट भी पर्दा उठा है। 

    कब रिलीज होगी हॉन्टेड 2 

    हॉन्टेड पार्ट 2 की अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस हॉरर थ्रिलर की रिलीज के लिए काफी हद तक बढ़ गई है। गौर किया जाए इस मूवी की रिलीज डेट की तरफ तो 26 सितंबर 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    ये भी पढ़ें- साउथ की वह फिल्म जिसके सामने The Conjuring भी लगेगी कम डरावनी, हर मिनट करेगी खौफ पैदा, OTT पर कहां देखें