Gaurav Khanna का वाइफ संग फोटो खिंचवाना पड़ा भारी, बैठे-बैठे सीढ़ियों से गिर पड़ी आकांक्षा
Gaurav Khanna Funny Video गौरव खन्ना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है । एक्टर अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं । वीडियो में आकांक्षा के साथ कुछ ऐसा होता है जिसके बाद एक्टर हैरान हो जाते हैं ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Gaurav Khanna Funny Video: शो अनुपमा फेम गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) इन दिनों अनुज बनकर दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। एक्टर का शो 'अनुपमा' काफी चर्चा में है। इसी बीच गौरव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।
सीढ़ियों से गिरी गौरव खन्ना की वाइफ
इस वीडियो में एक्टर अपनी पत्नी आकांक्षा के साथ टाइम स्पेंड करते दिख रहे हैं। वीडियो में आकांक्षा के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बाद एक्टर हैरान हो जाते हैं। इस वीडियो में गौरव सीढ़ी पर बैठे दिखते हैं, वहीं पत्नी आकांक्षा भी उनके पीछे आती हैं और सीढ़ी पर चप्पल उतार कर बैठती हैं, तभी वे पलट कर पीछे की तरफ गिर जाती हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए फनी कैप्शन देते हुए गौरव ने लिखा-'सीढ़ियों से ऊपर-नीचे गिरने का हुनर, बैठे-बैठे बैलेंस खोने का कौशल मेरे पास वह हुनर है'।
आकांक्षा मैम आप भी गिरती पड़ती रहती हो- यूजर्स
बता दें, ये एक फनी वीडियो था। इस वीडियो को फैंस के तमाम कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आकांक्षा मैम आप भी गिरती पड़ती रहती हो। दूसरे यूजर ने लिखा, कभी पोल से टकरा जाते हो कभी गिर जाते हो। यह मज़ेदार वीडियो है लेकिन मुझे आशा है कि आकांक्षा ठीक है। बता दें, गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर ऐसी कई रील्स बनाई है। इससे पहले उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें आकांक्षा पोल से जा टकराई थीं।
गौरव खन्ना के टीवी शोज
वर्कफ्रंट पर, गौरव खन्ना कई वर्षों से टीवी का हिस्सा रहे हैं और 'कयामत', 'ची एंड मी', 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन', 'मेरी डोली तेरे अंगना', 'जीवन साथी', 'सीआईडी', 'लव ने मिला दी' सहित कई शो में दिखाई दिए हैं। फिलहाल एक्टर को 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के रूप में देखा जा सकता है।बता दें, गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला ने 24 नवंबर 2016 में शादी की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।