Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa: क्या 'अनुपमा' के बापूजी ने बीच में ही छोड़ दिया शो? अरविंद वैद्य ने खबरों पर तोड़ी चुप्पी

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 03 Jul 2023 10:41 AM (IST)

    Arvind Vaidya On Anupamaa टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अनुज को छोड़ अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है। हालांकि इस इम्पोर्टेंट ट्रैक में सब दिखाई दे रहे हैं सिवाय बापूजी के। लोगों को लगा कि उन्होंने शो छोड़ दिया है। अब एक्टर ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ी है।

    Hero Image
    Is Anupamaa Bapuji aka Arvind Vaidya left the show. Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Arvind Vaidya On Anupamaa: टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा डेली सोप में से एक 'अनुपमा' में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। इन दिनों शो में एक दिलचस्प ट्रैक चल रहा है, लेकिन इस दौरान अहम किरदारों में से एक बापूजी मिसिंग हैं। बापूजी का किरदार निभा रहे अरविंद वैद्य (Arvind Vaidya) काफी समय से शो से गायब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शो में अरविंद वैद्य के न दिखने पर लोग मान रहे थे कि शायद उन्होंने शो छोड़ दिया है, लेकिन ऐसा नहीं है। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अरविंद ने अपनी गैर-मौजूदगी की वजह का खुलासा किया है।

    क्या बापू जी ने छोड़ दिया अनुपमा?

    अरविंद वैद्य ने बताया कि उन्होंने 'अनुपमा' नहीं छोड़ा है, बल्कि वह अपने बेटे के पास छुट्टियां मनाने गए हैं। उनका बेटा अपने परिवार के साथ अटलांटा में रहता है। उनका लंबे समय से यूएस जाने का प्लान था और मौका मिलते ही वह अपनी पत्नी के साथ विदेश चले गए। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीज में उन्होंने कहा-

    "मेरा बेटा अपने परिवार के साथ अटलांटा में रहता है और मैंने जनवरी में ही जाने के लिए अप्लाई कर दिया था और टिकट्स बुक कर ली थीं। मेरी पत्नी और मैं 4 जून को यूएस के लिए रवाना हुए थे और उस समय ये ट्रैक प्लान नहीं हुआ था। मैंने अपने एपिसोड के लिए शूटिंग की और चला गया।"

    अनुपमा में होना मिस कर रहे हैं बाप जी

    अरविंद वैद्य ने इंटरव्यू में आगे कहा कि वह 'अनुपमा' में होना मिस कर रहे हैं। एक्टर ने कहा-

    "मैं सेट पर होना मिस कर रहा हूं। मुझे सेट पर रहने की याद आ रही है और खासकर तब जब अनुपमा के अमेरिका जाने वाला इम्पोर्टेंट ट्रैक चल रहा है, लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकती हूं, क्योंकि इस वेकेशन की पहले ही प्लानिंग हो गई थी।"

    बता करें 'अनुपमा' के लेटेस्ट ट्रैक की तो इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा अमेरिका जाने की तैयारी कर रही है। अनुज (गौरव खन्ना) के साथ उसका रिश्ता भी ठीक हो गया है। वहीं, माया (छवि पांडे) का ट्रैक भी खत्म होने की कगार है।