Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupamaa Updates: बापूजी की 'कंडीशन' हुई और खराब, अनुपमा और अनुज का हुआ ये 'हाल', पढ़ें पूरी खबर

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Nov 2021 08:11 AM (IST)

    Anupamaa Updates शो अनुपमा में लोग बापूजी की भूमिका निभाने वाले अरविंद वैद्य की भी सराहना कर रहे हैंl लोग अरविंद वैद्य की भूमिका को लेकर मीम वायरल कर रहे हैंl अनुपमा शो में अनुपमा की भूमिका रूपाली गांगुली निभाती हैl

    Hero Image
    Anupamaa Updates: अनुपमा और अनुज कपाड़िया बापूजी को संभालने का प्रयास कर रहे हैंl

    नई दिल्ली जेएनएनl Anupamaa Updates: अनुपमा शो में नया ट्विस्ट आया हैl अनुपमा और अनुज कपाड़िया बापूजी को संभालने का प्रयास कर रहे हैंl जबसे बा ने उन्हें अपमानित किया है तब से वह टूटे हुए हैंl चीजें और बुरी हो गई, जब बा उन्हें अनुपमा के घर लेने आई थीl अनुपमा के हालिया ट्विस्ट के अनुसार अनुपमा शो के आगामी एपिसोड में बा और बापूजी के बीच दरार बढ़ गई हैl दरअसल दीपावली के अवसर पर दोनों के बीच मनमुटाव हुआ थाl अब बा और काव्या को इस बात का पता चल गया है कि वनराज कभी भी घर वापस आ सकते हैंl वह दोनों मिलकर बापूजी को मनाने गई थी कि वह उनके साथ शाह घर में वापस चले आए लेकिन बापूजी ने ऐसा मानने से इनकार कर दिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल बापूजी को बा ने सभी के सामने अपमानित किया थाl उन्होंने कहा था कि वह उनकी और बच्चों की इतने वर्षों में देखभाल नहीं कर पाए हैl इसके चलते बापूजी टूट गए और वह इस उम्र में भी घर से निकलकर जॉब करने का प्रयास करते हैंl उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से भी इस बारे में बात की हैl अनुपमा और अनुज बापूजी की सहायता करने का प्रयास कर रहे हैंl वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बेटे को जब इस बारे में पता चलेगा, तब वह कैसे रियेक्ट करेंगेl

    View this post on Instagram

    A post shared by anupamaa (@anupamaastar0)

    बा को इस बात को भी चिंता है कि बापूजी अब अनुपमा के साथ रहने लगे हैंl शो मे यह भी दिखाया है कि बापूजी बा के चेहरे पर दरवाजा बंद कर देते हैं और उनसे कहते हैं कि अब उन्हें मरा हुआ मांग लेl वह बा से यह भी कहते हैं कि वनराज को भी यह बता दिया जाए कि उनके पिता अब उनके लिए भी मर चुके हैंl

    View this post on Instagram

    A post shared by Mypictures_fun (@mypicturesfun)

    शो अनुपमा में लोग बापूजी की भूमिका निभाने वाले अरविंद वैद्य की भी सराहना कर रहे हैंl लोग अरविंद वैद्य की भूमिका को लेकर मीम वायरल कर रहे हैंl अनुपमा शो में अनुपमा की भूमिका रूपाली गांगुली निभाती हैl उनके अलावा इस शो में मदालसा शर्मा, सुधांशु पांडे और गौरव खन्ना की अहम भूमिका है।