Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anupama के 'अनुज' ने पत्नी की प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, शेयर किया ऐसा वीडियो की यूजर्स की छूटी हंसी

    Gaurav Khanna गौरव खन्ना टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार हैं। वह अनुपमा शो को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह पिता बनने वाले हैं या नहीं।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 14 May 2023 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Akanksha and Gaurav Khanna

    नई दिल्ली, जेएनएन। फेसम टीवी शो 'अनुपमा' के अनुज यानी कि गौरव खन्ना ने इस सीरियल के जरिये खूब लाइमलाइट लूटी है। वह छोटे पर्दे की दुनिया का जाना माना नाम तो थे ही, इस शो को करने के बाद उनके स्टारडम दो पायदान आगे बढ़ गया। गौरव खन्ना इस सीरियल को लेकर सुर्खियां तो बटोर ही रहे थे, साथ ही उन्हें लेकर यह भी चर्चा थी कि वह डैडी बनने वाले हैं। इसमें कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा उन्होंने कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी पर गौरव खन्ना ने तोड़ी चुप्पी

    गौरव खन्ना ने सोशल मीडिया पर फनी वीडियो पोस्ट करते हुए बीवी की प्रेग्नेंसी पर चुप्पी भी तोड़ी है, और अपनी वाइफ की डाइट का मजाक भी बनाया है। बहुत ही ह्यूमर्स अंदाज में उन्होंने कहा, ''सुनो, मेरी पत्नी प्रेग्नेंट नहीं है। कोई अच्छी खबर नहीं है। पूछना बंद करो इससे। तो क्या हुआ ये दिनभर सोफे पर बैठकर फ्राइड चीज, आइसक्रीम, चिप्स खाना चाहती है? तो क्या हुआ, यह उसकी पसंद है। मैं उसका सपोर्ट करता हूं। मैं अपनी पत्नी से प्यार करता हूं।''

    वाइफ अकांक्षा ने कही ये बात

    इस वीडियो को अकांक्षा चमोला ने इंस्टाग्राम आईडी पर शेयर किया है। इस वीडियो के लिए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बेस्ट हेल्पिंग पति का अवॉर्ड गौरव खन्ना को जाता है। वास्तव में हर बार जब मैं वजन बढ़ाती हूं तो मुझ पर गुस्सा हो जाते हैं। वह एक अच्छे और समझदार साथी हैं, जो मजाकिया हैं। मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। बस मोटी हो गई हूं। हंसो अब।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Akanksha Chamola (@akankshagkhanna)

    फैंस को पसंद आई केमेस्ट्री

    पति-पत्नी की यह केमेस्ट्री फैंस को काफी पसंद आई। इस पर एक फैन ने कमेंट किया, 'आप दोनों हमेशा से ही बहुत फनी और अमेजिंग कपल है। आपको बहुत-बहुत प्यार। आपको यह विचार कहां से मिलते हैं।'एक ने लिखा, 'ऐसा पति सबको मिले।'