Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्दे पर रोमांस और पीठ पीछे बेइंतहा नफरत... इन हीरोइनों को फूटी आंख भी नहीं सुहाते को-स्टार, कट्टर है दुश्मनी

    छोटे पर्दे पर दिखने वाले ऑन-स्क्रीन कपल्स की केमिस्ट्री और जोड़ी इतनी पसंद की जाती है कि फैंस उनका नाम जोड़कर निकनेम तक रख देते हैं। मगर कभी-कभी ऑन-स्क्रीन तहलका मचाने वाली जोड़ियां असल जिंदगी में एक-दूसरे की दुश्मन से कम नहीं होती हैं। चलिए आपको टीवी के उन ऑफ-स्क्रीन कपल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो असल जिंदगी में एक-दूसरे का मुंह देखना नहीं पसंद करते हैं।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sat, 19 Apr 2025 04:56 PM (IST)
    Hero Image
    ऑफ-स्क्रीन एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं सितारे। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर दिखाई जाने वाली कई ऑन-स्क्रीन जोड़ियां अपनी शानदार केमिस्ट्री के लिए दर्शकों का ध्यान खींचती हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑन-स्क्रीन कपल्स की केमिस्ट्री के चलते ही दर्शकों के बीच शो की पॉपुलैरिटी बढ़ती है। कई बार देखने को मिला है कि साथ काम करते-करते कई सितारे असल जिंदगी में एक-दूसरे को दिल दे बैठे हैं। मगर कभी-कभी कुछ ऑन-स्क्रीन कपल्स के पर्दे के पीछे तगड़ी दुश्मनी भी देखने को मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे पर्दे पर ऐसे कई ऑन-स्क्रीन फेमस कपल्स रहे हैं जिनके बीच रियल लाइफ में जरा भी नहीं बनती थी। एक ने तो सालों बाद को-स्टार पर गंभीर आरोप लगा दिया था।

    Preetika Rao-Harshad Arora

    बेइंतहा सीरियल में साथ काम कर चुके अमृता राव की बहन प्रीतिका राव और हर्षद अरोड़ा के बीच की दुश्मनी हाल ही में चर्चा में आ गई थी। हाल ही में, प्रीतिका के कुछ स्क्रीनशॉट वायरल हुए थे जिसमें उन्होंने एक फैन को हर्षद के साथ अपने रोमांटिक एडिटेड वीडियो को शेयर करने पर क्लास लगाई थी। साथ ही एक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है। इसके बाद से ही दोनों चर्चा में हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हर औरत के साथ सोता...'रोमांटिक वीडियो शेयर करने पर भड़कीं Amrita Rao की बहन प्रीतिका, जमकर लगाई लताड़

    Preetika Rao

    Preetika Rao and Harshad Arora- Instagram

    Drashti Dhami-Vivian Dsena

    मधुबाला टीवी का सबसे पॉपुलर शो था। सीरियल में दृष्टि धामी और विवियन डीसेना ने मुख्य भूमिका निभाई थी और उनकी जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था, लेकिन असल जिंदगी में उनके बीच जरा भी नहीं बनती थी। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करते थे। उनके बीच तनाव का माहौल रहता था।

    Deepika Singh-Anas Rashid

    दीया और बाती से मशहूर हुए दीपिका सिंह और अनस राशिद की ऑन-स्क्रीन जोड़ी भी काफी पसंद की गई थी लेकिन पर्दे के पीछे उनके बीच भी अनबन की खबरें आईं। एक बार तो दीपिका ने सेट पर अनस को थप्पड़ जड़ दिया था। कहा जाता है कि सेट पर दोनों रोमांटिक सीन फिल्मा रहे थे और उनके बीच बहस हो गई थी।

    Deepika Singh and Anas Rashid at Diya aur Baati Hum - IMDb

    Sonarika Bhadoria-Mohit Raina

    देवों के देव महादेव में महादेव और पार्वती की भूमिका निभाने वाले सितारे मोहित रैना और सोनारिका भदौरिया के भी आपसी बॉन्डिंग अच्छी नहीं थी। कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे का मुंह तक देखना पसंद नहीं करते थे। बाद में एक्ट्रेस को रिप्लेस कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- Deepika Singh ने 'मंगल लक्ष्मी' में डाली अपनी असल जिंदगी की सीख, कहा- हम सोचते हैं की बूढ़ी...