Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आ रहा है 'Diya Aur Baati Hum' का दूसरा सीजन ? अनस-दीपिका की जगह ये स्टार्स आएंगी नजर

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 03:12 PM (IST)

    Diya Aur Baati Hum 2 Cast दीपिका सिंह और एक्टर अनस रशीद का शो दीया और बाती हम तो हर किसी को याद होगा। ये शो साल 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और साल 2016 में ऑफ एयर हो गया। अब सालों बाद शो के दूसरे सीजन को लेकर खबर सामने आ रही है। शो में सूरज और संध्या की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था।

    Hero Image
    दीया और बाती हम सीजन 2 (Photo X)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Diya Aur Baati Hum 2 Cast: टीवी इंडस्ट्री में अब तक हजारों शो बन चुके हैं। कुछ सालों साल चलते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं तो 6 महीने के अंदर भी बंद हो जाते हैं। ऐसे में सालों साल चलने वाले शो दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही एक शो था जो 12 साल पहले टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका सिंह और एक्टर अनस रशीद नजर आए थे। जी हां, आप सही समझे हम बात कर रहे हैं सीरियल 'दीया और बाती हम' की। ये शो साल 2011 में टेलीकास्ट हुआ था और साल 2016 में ऑफ एयर हो गया।

    यह भी पढ़ें- Deepika Singh: 'संध्या बींदणी' दीपिका सिंह ने बेशरम रंग पर दिखाए बोल्ड मूव्स, लोग बोले- भाबो को पता चलेगा तो

    जल्द आ रहा है 'दीया और बाती हम' 2

    शो में सूरज और संध्या की कहानी को लोगों ने खूब पसंद किया था। आज भी दर्शक इन सेलेब्स को सूरज और संध्या के नाम से ही जानते हैं। ऐसे में अब 'दीया और बाती हम' के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है। इस शो का दूसरा सीजन लौट रहा है।

    क्या शो का हिस्सा होंगे दीपिका सिंह और अनस

    टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पहले शो में दीपिका सिंह ने संध्या का किरदार निभाया था। तो वहीं, अनस रशीद ने सूरज के किरदार में नजर आए थे, लेकिन अब कास्ट को लेकर बदलाव किया गया है। कहा जा रहा है कि 'दीया और बाती हम' के दूसरे सीजन में एक्ट्रेस खुशी नजर आ सकती है। तो वहीं फीमेल एक्टर की बात करे तो नवनीत मलिक और आशीष दीक्षित का नाम सामने आ रहा है।

    ये शो होगा ऑफ एयर

    यह भी पढ़ें- एक्टिंग छोड़ने की बात कर सुर्खियों में छाई टेलीविजन की ये टॉप एक्ट्रेस, अब बड़े पर्दे पर करने जा रही हैं डेब्यू

    इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि टीवी शो 'बातें कुछ अनकही' बंद हो सकता है। हालांकि, शो के मेकर्स की तरफ से अभी कोई ऐसा बयान सामने नहीं आया है। वैसे बता दें, 'दीया और बाती हम' 2 की खबर सुन दर्शक काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि इस सीरियल का दूसरा सीजन दर्शकों को कितना पसंद आता है।