Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टिंग छोड़ने की बात कर सुर्खियों में छाई टेलीविजन की ये टॉप एक्ट्रेस, अब बड़े पर्दे पर करने जा रही हैं डेब्यू

    टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह की फिल्म टीटू अंबानी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब उन्होंने जागरण से हुई exclusive बातचीत में अपनी डेब्यू और करियर को लेकर बातचीत में बताया कि उनकी ये फ़िल्म कितनी मायने रखती है वो फ़िल्म को लेकर कितनी नर्वस है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2022 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    Top TV actress made headlines for quitting acting, is going to debut on the big screen

    मुंबई, जेएनएन। टेलीविजन की टॉप एक्ट्रेसस की गिनती में शुमार टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह पिछले दिनों मीडिया में दिये अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में छायी थी एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में यह कह डाला था कि वह अपनी खराब तबियत के चलते एक्टिंग छोड़ रही है अब वह कभी टीवी सीरयल में काम नही करेंगी क्योकि टीवी सीरयल के हर दिन के लंबे शेड्यूल और उनके लाइफस्टाइल के चलते उनकी तबियत काफी बिगड़ रही है, जिसके चलते उन्होंने डिसाईड किया है कि वह अब डेली सोप में काम नही करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150)

    दीपिका के इस ब्यान ने उनके फैंस को काफी दुःखी कर दिया था क्योकि दीपिका ने भविष्य में टीवी सीरयल में काम न करने की बात कही थी, लेकिन आपको बता दें अब दीपिका जल्द ही बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है। दीपिका सिंह ने jagran.com से हुई exclusive बातचीत में अपने बॉलीवुड डेब्यू और करियर को लेकर खुलकर बातचीत में बताया कि उनकी यह फ़िल्म कितनी मायने रखती है और वह फ़िल्म को लेकर कितनी नर्वस है।

    दीपिका कहती है वैसे तो मैं पिछले दस साल से लगातार टीवी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर काम कर ही रही हूँ, लेकिन मुझे कुछ हफ्ते पहले ही पता चला कि जब फ़िल्म में आप पहली बार बड़े पर्दे पर नज़र आते है तो उसे बॉलीवुड में डेब्यू करना कहा जाता है। तो बिल्कुल मैं अपने डेब्यू को लेकर थोड़ी नर्वस थी लेकिन जिस तरह मैं टेलीविजन में अपने किरदार के साथ ईमानदारी से काम करती थी ठीक उसी तरह मैंने अपनी फिल्म 'टीटू अंबानी' में अपने मौसमी सिंह के किरदार को भी पूरी ईमानदारी से निभाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150)

    फ़िल्म फुल ऑन कॉमेडी है और फ़िल्म में मेरा कैरेक्टर एक ऐसी लड़की का है जो अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है। फ़िल्म का डायरेक्शन आपके डायरेक्टर पति रोहित राज ने किया है तो उनके साथ सेट पर काम करना कितना कंफर्टेबल फील कराता है।

    इस सवाल पर दीपिका कहती है कि आप तो जानते ही है मैंने उनके साथ छोटे पर्दे के नंबर वन शो 'दीया और बाती हम' में काम किया है। असल मे वह मेरा बेस्ट निकलवाना जानते है उनके साथ मेरी एक्टिंग और उभर कर आती है क्योंकि फिर चीटिंग करने की कोई गुंजाइश नही रहती.दीपिका अपनी बात को बढ़ाते हुए हँसते हुए कहती है। सच बताऊ तो रोहित डायरेक्टर थे तो मैं सेट पर बहुत कम बात करती थी और सिर्फ अपने काम मतलब स्क्रिप्ट और शॉट्स पर फोकस करती थी क्योकि गलती होने पर रोहित से डॉट खाने के जबरदस्त चांस रहता है।

    अगले सवाल पर दीपिका कहती है, बिल्कुल पहली बार मैं फ़िल्म एक्टर्स के साथ काम कर रही थी तुषार जो मेरे ऑपोजिट लीड रोल में है वह आश्रम वेब सीरीज के अलावा और भी फिल्मो का हिस्सा रह चुके है। तो वहीं, सीनियर एक्टर रघुबीर यादव है और भी कई सीनियर एक्टर है, जो लगातार फिल्मो में काम कर रहे है, तो मुझे बहुत घबराहट होती थी और मैं चाहती थी कि सीन से पहले रिहर्सल हो जाये ताकि नर्वस होकर मुझे सीन का रीटेक्स न देने पड़े। लेकिन सबसे मजेदार बात यह थी कि सभी एक्टर पहले ही कह देते थे कि चलो रिहर्सल कर लेते है और यह सुनकर मेरी घबराहट कंट्रोल हो जाती थी।

    दीपिका अपनी बात खत्म करते हुए कहती है कि जिस तरह ऑडियंस ने मेरे सीरयल को प्यार देकर टॉप सीरियल्स की गिनती में पहुँचाया था मुझे उम्मीद है फैंस इस बार भी मेरा दिल नही तोड़ेंगे। आठ जून को यह फ़िल्म 'टीटू अंबानी' रिलीज होगी।