'हर औरत के साथ सोता...'रोमांटिक वीडियो शेयर करने पर भड़कीं Amrita Rao की बहन प्रीतिका, जमकर लगाई लताड़
अमृता राव की बहन प्रीतिका ने मॉडिलिंग से करियर की शुरुआत की। हालांकि उन्हें असली पहचान सीरियल बेइंतहां से मिली। लेकिन एक्ट्रेस पर हमेशा अमृता राव की बहन का ठप्पा लगा रहा। इस वजह से उन्होंने जल्द ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। अब लेटेस्ट में उनका एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें वो एक यूजर को फटकार लगाती नजर आईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी करके एक्टिंग से दूरी बना ली। अब वो ब्लॉगर बन चुकी हैं और अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। वहीं उनकी बहन प्रीतिका राव कुछ टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
मॉडलिंग से की थी शुरुआत
प्रीतिका ने अपने करियर की शुरुआथ मॉडलिंग से की थी। फिर उन्होंने साल 2010 में आई फिल्म चिक्कू बुक्कू से तमिल इंडस्ट्री में कदम रखा। तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री में काम करने के बाद प्रीतिका ने साल 2013 में छोटे पर्दे पर एंट्री ली। साल 2013 में वो सीरियल बेइंतहां और फिर लव का है इंतजार और लाल इश्क जैसे शोज में नजर आईं।
यह भी पढ़ें: अनमोल-अमृता राव की शादी में आमिर खान का था बड़ा रोल, लड़की के पिता को पटाने के लिए बनाया था यह प्लान
यूजर ने शेयर किया प्रीतिका का वीडियो
बेइंतहां से प्रीतिका को काफी ज्यादा पहचान मिली। वहीं इस सीरियल में उनका नाम अपने को-स्टार हर्षद अरोड़ा के साथ जोड़ा गया। हाल ही में एक यूजर ने हर्षद अरोड़ा के साथ उनके रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे एक्ट्रेस ने जमकर लताड़ लगाई। इतना ही नहीं, यूजर को सबक सिखाते हुए उन्होंने हर्षद को वूमनाइजर भी कहा।
हर्षद के बारे में बोलीं कई बातें
दरअसल रेडिट पर प्रीतिका की इंस्टाग्राम यूजर के साथ चैट का कथित स्क्रीनशॉट सामने आया। स्क्रीनशॉट में अभिनेत्री को हर्षद के साथ अपने चुनिंदा वीडियो शेयर करने के लिए यूजर की फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने हर्षद के बारे में कई बाते बोलीं।
What's the tea? Pratika rao calls harshad arora a womaniser 😱
प्रीतिका ने जमकर लगाई लताड़
प्रीतिका ने कथित तौर पर यूजर को मैसेज किया,"शर्म आनी चाहिए! इन वीडियो को अपने पेज पर डालने के लिए, जबकि मैंने आपसे बार-बार अनुरोध किया है कि आप मेरे वीडियो को ऐसे आदमी के साथ पोस्ट न करें जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है!" इसके साथ ही उन्होंने एक नोट भी लिखा- "आप मेरी आत्मा की इच्छा के विरुद्ध कुछ कर रहे हैं! कर्मा आपका है!!! इसका सामना करें!"
बेइंतहां में प्रीतिका के साथ शिवांगी जोशी, सुचित्रा पिल्लई, नावेद असलम और अन्य ने भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं। यह शो बहुत हिट रहा और प्रशंसकों को प्रीतिका और हर्षद के बीच की केमिस्ट्री बहुत पसंद आई।
यह भी पढ़ें: जब फिल्म सेट पर हसीना ने Shahid Kapoor को जड़ा था जोरदार थप्पड़, परिवार का ये सदस्य बना था वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।