कुर्सी से बांधकर TV एक्ट्रेस को पीटता था पति, शादी के बाद पता चला था सच, दोस्त को खो चुकीं देवोलीना हुईं भावुक
टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) अब इस दुनिया में नहीं हैं। साल 2020 में उनका निधन हो गया था। दिव्या के निधन के बाद उनके परिवारवालों ने उनके पति गगन गबरू पर मारपीट के कई गंभीर आरोप लगाए थे। हाल ही में दिव्या के भाई ने अपनी बहन के उस बुरे दौर को याद किया है जिस पर देवोलीना ने रिएक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 34 साल की एक अभिनेत्री जो अपने छोटे पर्दे पर अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती थी, उसकी निजी जिंदगी दुखों से भरी रही। जिस शख्स के लिए उसने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की, वही उनके लिए बेरहम बन गया। हम बात कर रहे हैं दिव्या भटनागर (Divya Bhatnagar) की जो 2020 में इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गईं।
दिव्या भटनागर ने करीब तीन साल तक डेटिंग करने के बाद गगन गबरू के साथ दिसंबर 2019 में शादी रचाई थी। शादी के ठीक एक साल बाद ही कोविड-19 के दौरान उनका निधन हो गया था। परिवार और दिव्या की दोस्त व टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) ने पति गगन पर मारपीट का आरोप लगाया था। अब एक बार फिर दिव्या के भाई ने अपनी बहन के साथ हुई उस बुरे फेज को शेयर किया है। इस वीडियो को देवोलीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया।
पति मारने की देता था धमकी
दिव्या भटनागर के भाई ने हाल ही में बहन के साथ हुए मारपीट के मामले को याद किया है। स्टोरियां के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो के जरिए देवाशीष भटनागर ने कहा, "मेरिटल अब्यूज के चलते दीदी ने अपनी जिंदगी खो दी। वह मुझसे 9 साल बड़ी थीं और हमारा बॉन्ड बहुत मजबूत था। देवाशीष ने आगे कहा, "वह उससे (गगन गबरू) म्यूच्युअल फ्रेंड के जरिए मिली थी और तीन साल की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी। शादी के बाद उसका बिहेवियर एकदम बदल गया। वह उसे बंद कर देता, उसे मारता और उसे जान से मारने की धमकी देता। यहां तक कि उसने उन्हें कर्सी पर बांधकर उनके सिर पर बोतल मार दी थी।"
यह भी पढ़ें- प्रेग्नेंसी फेज में एंग्जाइटी से जूझीं Dipika Kakar की ननद, कहा- 'डर लग रहा', झेल चुकी हैं मिसकैरेज का दर्द
Divya Bhatnagar - Instagram
गहना-पैसा लेकर गया था भाग
दिव्या भटनागर के भाई ने कहा, "निधन से तीन महीने पहले वह उनका सोना और पैसे लेकर गायब हो गया। दीदी ने खाना बंद कर दिया और कोविड 19 में तेरा यार हूं मैं की शूटिंग के दौरान वह बीमार हो गईं। देबोलीना उन्हें अस्पताल लेकर गई थीं लेकिन दूसरे अस्पताल में शिफ्ट होने के बीच उसी रात उनका निधन हो गया। उनकी मौत के बाद हमें उसके अब्यूज और क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में पता चला। उस पर कई गैर-कानूनी चार्जेस हैं। निधन से महीनों पहले दीदी ने उसके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।"
View this post on Instagram
चार साल से कोर्ट में चल रहा केस
देवाशीष ने कहा, "वह निधन के बाद भी नहीं आया। हमने उनका अंतिम संस्कार किया। चार साल हो गए हैं और कोर्ट बार-बार मामले आगे-पीछे भेजती रहती हैं। हालांकि, हम रुकेंगे नहीं, आज भी जब मैं उसके बारे में सुनता हूं तो मेरा खून खौल जाता है। दीदी एक सिंपल और लविंग थीं। उनसे बस एक गलत इंसान पर भरोसा करने की गलती हो गई। आज हम सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि हर उस लड़की के लिए लड़ रहे हैं जो चुपचाप सहती रहती हैं। जब तक न्याय नहीं मिल जाता है, हम लड़ते रहेंगे।"
यह भी पढ़ें- Karanveer Mehra के शिल्पा शिरोडकर को किस करने से भड़कीं Chum Darang? 'गर्लफ्रेंड' को मनाते दिखे एक्टर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।