Divya Bhatnagar Death: मारपीट के आरोपों के बाद पति गगन ने शेयर किए दिव्या के ये वीडियोज, देखें घर में कैसे रहती थीं एक्ट्रेस
Divya Bhatnagar Death ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री दिव्या भटनागर का हाल ही में निधन हो गया। कोविड-19 का शिकार होने के बाद दिव्या काफी वक्त से वेंटिलेटर पर थीं लेकिन आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

नई दिल्ली, जेएनएन। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम अभिनेत्री दिव्या भटनागर का हाल ही में निधन हो गया। कोविड-19 का शिकार होने के बाद दिव्या काफी वक्त से वेंटिलेटर पर थीं, लेकिन आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। दिव्या ने निधन के बाद उनके परिवार और टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टचार्जी ने उनके पति गगन गबरू पर कई आरोप लगाए। देवोलीना ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि गगन, दिव्या को टॉर्चर करता था। वहीं दिव्या के भाई ने भी कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं जिनमें दिव्या अपने भाई को बता रही हैं कि गगन उन्हें बेल्ट से मारता था।
देवोलीना के आरोपों पर गगन पहले ही बयान दे चुके हैं अब उन्होंने परिवार के आरोपों का जवाब दिया है। गगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिव्या के कुछ वीडियोज़ शेयर किए हैं जिनमें वो गगन के साथ डांस करती दिख रही हैं, मस्ती करती दिख रही हैं। इन वीडियोज़ में दिव्या काफी खुश नज़र रही है। वो गगन के साथ पार्टी कर रही हैं परिवार के साथ मस्ती कर रही हैं। वीडियोज़ शेयर करते हुए गगन ने लिखा है, ‘ये थी मेरी दिव्या, जिसके लिए कुछ लोग बोल रहे हैं कि मैंने इसे जबरदस्ती शादी करी, मैं मैंटली टॉर्चर करता था, जिसको मैंने कमरे में बंद कर रखा था, गालियां दीं, मारा पीटा और शादी के बाद नौकरानी बनाकर रखा’।
View this post on Instagram
दिव्या के साथ चैट के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्ट्रेस के भाई ने लिखा था, 'काश, मुझे इन बातों के बारे में पता होता। काश, मैं उसको बता पाता कि अपने लिए लड़ना ग़लत नहीं है। काश, मैं उसको बता पाता कि लड़कियों सबसे अधिक ताक़तवर होती हैं। काश, मैं उसको इस हैवान से बचा पाता। देर होने से पहले बोलिए, ख़ासकर अपने परिवार से। क्योंकि, आप दोस्तों के साथ सिर्फ़ शेयर कर सकते हैं, मगर परिवार आपको मुश्किलों से निकालता है। मैं इस शख़्स गगन को फांसी पर लटकते देखना चाहता हूं। यह शख़्स दिव्या को धमका रहा था कि वो मुझे और मां को मरवा डालेगा। बदनाम करेगा। उसकी ज़िंदगी तबाह कर देगा, अगर किसी को बताया। अब मैं उसके फैंस, दोस्तों, परिवार और उन लोगों की ख़ातिर जो वाकई में परवाह करते हैं, इस केस को हैंडल कर रहा हूं'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।