Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'जब रंगे हाथ पकड़ा तो...', Rajeev Sen के दोस्त से बात करने के आरोप पर Charu Asopa ने तोड़ी चुप्पी

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    हाल ही में राजीव सेन (Rajeev Sen) ने एक्स वाइफ चारु असोपा (Charu Asopa) पर आरोप लगाया था कि वह उनके एक दोस्त से गुपचुप तरीके से बात कर रही है। अब चारु ने उनके इस आरोप पर अपना पहला रिएक्शन दिया है। टीवी एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड को अपने विवादित बयान के लिए गुस्सा निकाला है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    राजीव सेन के आरोप पर चारु असोपा का जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक बार फिर सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajeev Sen) और उनकी एक्स वाइफ-एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) के बीच विवाद पनप गया है। तलाक के बाद भी दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था। मगर अब शायद उनके बीच फिर से तनातनी हो गई है। कुछ दिन पहले राजीव ने चारु पर इल्जाम लगाया था कि उन्होंने एक्स वाइफ को उनके सबसे अच्छे दोस्त के साथ बात करते हुए पकड़ा था। अब चारु ने रिएक्शन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि आर्थिक तंगी के चलते चारु असोपा ने मुंबई छोड़ने का फैसला किया। वह अब मुंबई छोड़ बिकानेर में बेटी के साथ शिफ्ट हो गई हैं। जब उन्होंने एक वीडियो के जरिए अनाउंस किया तो राजीव सेन ने उनकी आर्थिक तंगी पर तंज कसा और सवाल उठाया कि अगर पैसों की तंगी झेल रही हैं तो बिकानेर में घर कैसे खरीदा और परिवार के साथ क्रूज पार्टी का खर्चा कैसे उठाया?

    दोस्त से बात करने के दावे पर चारु का रिएक्शन

    यही नहीं, एक इंटरव्यू में राजीव सेन ने यहां तक कह दिया था कि चारु उनके सबसे अच्छे दोस्त के टच में हैं और उन्हें उनसे बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। अब चारु ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बिना राजीव का नाम लिए उनके आरोप पर रिएक्शन दिया है। मेरे अंगने में फेम एक्ट्रेस ने कहा, "एक कमेंट मेरे बारे में आया था कि मुझे अपने किसी दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा।"

    यह भी पढ़ें- 'इस आदमी को बस ड्रामा...' एक्स हसबैंड Rajeev Sen पर बरसीं Charu Asopa, घर खरीदने के दावे पर दिया जवाब

    Charu Asopa

    Photo Credit - Instagram

    राजीव के आरोप पर भड़कीं एक्ट्रेस

    चारु असोपा ने आगे कहा, "तो पहले तो मुझे ये कमेंट ही बड़ा अजीब लगा कि दोस्त से बात करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। जब आपने रंगे हाथ पकड़ा तो आपको पता होगा कि मैंने क्या बात की। तो बताओ मैंने क्या बात की क्योंकि मुझे जब रंगे हाथ पकड़ा तो मैं आपके दोस्त से क्या बात कर रही थी। और जिस दोस्त से बात कर रही थी उसका नाम तो बताओ मुझे। किस दोस्त से बात कर रही थी मैं आपके। तो हवा में नही बात करनी चाहिए, सब हवा में बात करते हैं।"

    Photo Credit - Instagram

    चारु असोपा-राजीव सेन का तलाक

    37 साल की चारु असोपा ने 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद से ही उनके बीच अनबन होने लगी थी। उनके आपसी झगड़े कई बार हेडलाइंस में छाए रहे। उन्होंने एक-दूसरे पर खूब आरोप भी लगाए। 2023 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के बाद बेटी जियाना के लिए उनका बॉन्ड अच्छा हो गया था लेकिन अब फिर से उनके बीच दरार आ गई है। 

    यह भी पढ़ें- 'तुम अच्छे बाप होते तो...', Sushmita Sen के भाई पर आगबबूला हुए यूजर्स, Charu Asopa पर लगाए थे आरोप