'झूठ बोल रही है...' Charu Asopa की फाइनेंशियल हालत बिल्कुल ठीक, एक्स पति Rajeev Sen ने उठाए सवाल
चारु असोपा के एक्स-पति और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा के बयान पर निराशा व्यक्त की है। राजीव ने बताया कि वो जनवरी से अपनी बेटी से मिल नहीं पाए हैं और फोन करके पूछने पर उन्हें इसका जवाब नहीं दिया जाता है। बता दें कि चारू ने पिछले दिनों एक अपडेट दिया था कि वो मुंबई छोड़कर बिकानेर शिफ्ट हो गई हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। हाल ही में अभिनेत्री चारू असोपा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो सलवार सूट और साड़ी ऑनलाइन बेचती नजर आ रही थीं। एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि वो मुंबई छोड़कर अपनी बेटी जियाना के साथ राजस्थान के बीकानेर में रहने लगी हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि मुंबई में अकेले रहना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा था और वो बेटी को अकेले मेड के साथ घर में नहीं छोड़ना चाहती जब वो शूटिंग में बिजी हों।
एक्ट्रेस ने राजीव सेन को नहीं किया मैसज?
वहीं जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्होंने अपने पूर्व पति राजीव सेन को इस बारे में बताया है। इस पर चारू ने कहा, "वह कभी भी अपनी बेटी से मिलने बीकानेर आ सकते हैं। मुंबई छोड़ने से पहले मैंने उन्हें एक मैसेज भेजकर अपनी योजना के बारे में बताया।"
यह भी पढ़ें: खर्चे से परेशान Sushmita Sen की एक्स भाभी मुंबई छोड़ गईं राजस्थान, कपड़े बेचकर गुजारा कर रहीं Charu Asopa
चारू ने राजीव को किया मना
वहीं जब राजीव सेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बात पर अपनी निराशा जताई। हिन्दुस्तान टाइम्स से उन्होंने कहा,"चारू ने मेरी बेटी को मुझसे दूर रखने की कला में महारत हासिल कर ली है। लेकिन मुझे जियाना के लिए वाकई बुरा लगता है क्योंकि वह ही हार रही है। पिछली बार मैं जियाना से इसी जनवरी में मिला था। मुझे यकीन है कि वह मुझे उतना ही याद कर रही होगी जितना मैं उसे याद कर रहा हूं। जब मैं काम के लिए दिल्ली में था, तो मैंने चारू को फोन करके पूछा कि क्या मैं जियाना से मिलने बीकानेर आ सकता हूं, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला।
अब वह सभी से कह रही है कि उसका (राजीव) बीकानेर आने का स्वागत है और उसे बच्चे से मिलने का पूरा अधिकार है। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास कोई अधिकार है, दुख की बात है। खासकर जब मैंने प्रयास किया और बदले में चुप्पी मिली। मैं और क्या कर सकता हूं?"
राजीव सेन ने चारू के स्टेटस पर उठाए सवाल
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें चारु के ऑनलाइन कपड़ों के बिजनेस के बारे में पता है? इस पर राजीव ने जवाब दिया कि उन्हें खुशी है कि वह कड़ी मेहनत कर रही है और कमाने की कोशिश कर रही है। हालांकि उन्होंने चारू के फाइनेंशियल स्टेटस पर सवाल उठाए। राजीव ने कहा,"वह अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ एक क्रूज यात्रा का खर्च उठा सकती थी जोकि बहुत महंगा है। उसने सभी के टिकट की पेमेंट की थी। इसमें फाइनेंशियल स्ट्रगल कहां से आता है?"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।