Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तुम अच्छे बाप होते तो...', Sushmita Sen के भाई पर आगबबूला हुए यूजर्स, Charu Asopa पर लगाए थे आरोप

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 03:46 PM (IST)

    बीते कुछ दिनों से Charu Asopa और Rajeev Sen के बीच की तीखी नोकझोंक सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों एक दूसरे पर जमकर आरोप लगा रहे हैं। राजीव का कहना था कि वह उन्हें अपनी बेटी से मिलने नहीं देती हैं। वहीं चारू की तरफ से इन दलीलों को झूठा बताया गया था। मामले के गर्माने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी राजीव की जमकर क्लास लगाई है। 

    Hero Image
    विवाद पर फैंस ने राजीव के लिए कही ऐसी बातें (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस और सुष्मिता सेन की पूर्व भाभी चारू असोपा इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि चारू आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं, जिसके चलते वह ऑनलाइन कपड़े बेच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है और अपनी बेटी जियाना सेन के साथ राजस्थान के बीकानेर में अपने मायके शिफ्ट हो गई हैं। इसके बाद से ही राजीव और उनके बीच बहस हो रही है। अब इस पर सोशल मीडिया पर भी लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

    राजीव को दी थी बिकानेर आने की जानकारी

    मीडिया के साथ बात करते हुए चारू ने कहा कि मुंबई में रहना महंगा हो गया था और वह अपनी बेटी को शूटिंग के दौरान नानी के पास छोड़ना नहीं चाहती थीं, इसलिए बीकानेर लौट आईं। उन्होंने बताया कि मुंबई छोड़ने से पहले उन्होंने अपने एक्स हसबैंड राजीव सेन को इसकी जानकारी दे दी थी और एक मैसेज भी भेजा था। साथ ही कहा कि राजीव कभी भी बीकानेर आकर बेटी से मिल सकते हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- जब Satish Kaushik को आया सुसाइड का ख्याल, श्रीदेवी ने दिया था मुश्किल दिनों में जीने का हौसला

    सोशल मीडिया पर राजीव की हुई ट्रोलिंग

    वहीं, राजीव सेन ने चारू पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जियाना को उनसे दूर रखने में माहिर हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब वह दिल्ली में थे, तब उन्होंने चारू को फोन कर बीकानेर आकर बेटी से मिलने की बात कही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अब चारू सबको कह रही हैं कि वह बीकानेर आ सकते हैं। राजीव ने कहा कि उन्होंने कोशिश की लेकिन जब जवाब न मिले तो वह और क्या कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स राजीव को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

    Photo Credit- X

    राजीव की इन बातों पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब सुनाया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस खबर पर रिएक्ट करते हुए चारू का साइड ली है। साथ ही राजीव को लोगों ने कहा कि वह अच्छे बाप होते तो बेटी को बिना पापा के रहना नहीं पड़ता। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चारु सही है वो बहुत अच्छी परवरिश दे रही है।'

    कौन हैं चारू असोपा?

    चारू असोपा एक जानी-मानी टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जो मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं। उनकी निजी ज़िंदगी हमेशा सुर्खियों में रही है। चारू की अब तक एक सगाई और दो शादियां टूट चुकी हैं। चारू ने अपने करियर की शुरुआत के साथ ही 2007 में पहली शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता करीब नौ साल बाद टूट गया और दोनों का तलाक हो गया। इसके बाद साल 2016 में उन्होंने टीवी एक्टर नीरज मालवीय से सगाई की, लेकिन शादी से पहले ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

    इसके कुछ समय बाद चारू की जिंदगी में राजीव सेन आए, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं। दोस्ती के बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और साल 2019 में शादी कर ली। हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा समय नहीं चला और 2021 में दोनों का तलाक हो गया। वर्तमान में चारू अपनी बेटी जियाना के साथ रहती हैं, जिसकी परवरिश वह अकेले कर रही हैं।

    ये भी पढ़ें- क्राइम-ड्रामा 'Daayra' में दिखेगी Kareena Kapoor और साउथ सुपरस्टार की नई जोड़ी, मेघना गुलजार करेंगी निर्देशन