Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इस आदमी को बस ड्रामा...' एक्स हसबैंड Rajeev Sen पर बरसीं Charu Asopa, घर खरीदने के दावे पर दिया जवाब

    Updated: Sat, 12 Apr 2025 11:16 AM (IST)

    टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन में शिफ्ट हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वह मायानगरी में आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं। इसके बाद सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (Rajiv Sen) ने अपनी एक्स वाइफ को झूठा बताया था। अब चारु असोपा ने अपने एक्स हसबैंड को करारा जवाब दिया है।

    Hero Image
    चारु असोपा ने राजीव सेन के दावे पर दिया करारा जवाब। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स वाइफ चारु असोपा एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वह राजीव से तलाक लेने के दो साल बाद मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन चली गई हैं। एक्ट्रेस ने बताया था कि मुंबई के खर्चे से परेशान होकर उन्होंने राजस्थान शिफ्ट होने का फैसला लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही चारु असोपा का इंटरव्यू वायरल हुआ, उनके एक्स हसबैंड राजीव सेन ने उन्हें झूठा बताया। राजीव ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने अपने परिवार के साथ क्रूज पार्टी की थी जिसका खर्चा उन्होंने खुद ही उठाया था। साथ ही उन्होंने बिकानेर में एक प्रॉपर्टी भी खरीदी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा था कि अगर वह तंगी से जूझ रही हैं तो इतना खर्चा कैसे कर रही हैं। अब राजीव के बयान पर चारु ने पलटवार किया है।

    एक्स हसबैंड के बयान पर चारु का जवाब

    चारु असोपा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्ोंने राजीव सेन के बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "वाह, बहुत खूब। मैं चाहे जो भी करूं, इस आदमी को बस ड्रामा ही लगता है।"

    Charu Asopa

    चारु ने मुंबई छोड़ने का बताया असली कारण

    यही नहीं, इस पोस्ट को शेयर करने के तुरंत बाद चारु असोपा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने मुंबई छोड़ने और राजस्थान शिफ्ट होने के पीछे की वजह बताई है, साथ ही राजीव के दावों पर भी बात की है। चारु ने बताया कि वह अभी बेटी के लिए सीरियल नहीं कर रही हैं, ऐसे में बेवजह मुंबई में रहकर लाखों का रेंट देना उन्हें फिजूल लग रहा था।

    यह भी पढ़ें- 'झूठ बोल रही है...' Charu Asopa की फाइनेंशियल हालत बिल्कुल ठीक, एक्स पति Rajeev Sen ने उठाए सवाल

    चारु असोपा ने यह भी बताया कि वह आर्थिक तंगी के चलते मुंबई नहीं छोड़ रही हैं, बल्कि वह मुंबई में लाखों का रेंट देने से बचना चाहती हैं। राजीव के घर खरीदने के दावे पर चारु ने कहा कि उन्होंने बिकानेर में एक प्रॉपर्टी ली है, लेकिन लोन पर। वह जितना पैसा मुंबई में रेंट दे रही हैं, इतने में वह घर की ईएमआई चुका देंगी और उन्हें यही सही लगा, इसलिए वह मुंबई छोड़कर जा रही हैं। वह घर से ही व्लॉग और बिजनेस चलाएंगी। चारु ने यह भी क्लियर किया कि उन्होंने एक्टिंग नहीं छोड़ी है, वह बस सीरियल नहीं करेंगी। 

    यह भी पढ़ें- खर्चे से परेशान Sushmita Sen की एक्स भाभी मुंबई छोड़ गईं राजस्थान, कपड़े बेचकर गुजारा कर रहीं Charu Asopa