Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2 Nominations: बिग बॉस के घर में पहुंचा 'भूखा शेर', इन छह कंटेस्टेंट में से कोई एक बनेगा शिकार

    Bigg Boss OTT 2 Nominations सलमान खान का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 17 जून 2023 से ऑनएयर हुआ था। इस शो को शुरू हुए चार हफ्ते बीत चुके हैं। अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ ये शो बढ़ रहा है। हाल ही में बिग बॉस के घर में इस हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क हुए जिसमें इन छह पॉपुलर कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी।

    By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Tue, 18 Jul 2023 09:09 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss Ott 2 Elimination Jiya Shankar to Jad Hadid and Elvish Yadav Aashika Bhatia These Six Contestant Nominated /Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bigg Boss OTT 2 Nominations: बिग बॉस ओटीटी 2 अब धीरे-धीर अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। सलमान खान के इस शो को ऑनएयर हुए चार हफ्ते हो चुके हैं। अब तक पांच कंटेस्टेंट्स ने इस शो को अलविदा कहा है। हालांकि, अब भी 10 सेलिब्रिटी सदस्य इस घर में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर हफ्ते की तरफ इस वीक भी सोमवार को घर में नॉमिनेशन टास्क खेला गया, जहां घरवाले एक-दूसरे के साथ दोस्ती भुलाकर एक-दूसरे की पीठ पर छुरा घोंपते हुए नजर आए। इस दौरान बिग बॉस ने सभी सदस्यों को एक ट्विस्ट भरा टास्क दिया, जिसके बाद घर के छह खिलाड़ी इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए।

    इस बार एक-दूसरे के हाथ में रही बिग बॉस कंटेस्टेंट की किस्मत

    बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे गेम और भी पेंचीदा होता जा रहा है। इस हफ्ते बिग बॉस ने टास्क में ट्विस्ट लाते हुए घर में सभी कंटेस्टेंट्स की किस्मत एक-दूसरे के हाथ में सौंप दी है। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क में बिग बॉस ने एक्टिविटी एरिया में एक 'भूखे शेर' का सेटअप बनाया।

    हर घरवाले को अन्य कंटेस्टेंट के नाम का लॉकेट दिया, जिसमें उनकी तस्वीर लगी हुई थी। इस टास्क में टोटल छह राउंड होने थे, जिसमें घरवाले अपनी इच्छा से आगे आकर 'भूखे शेर' के मुंह में अन्य सदस्य के नाम का लॉकेट डालकर उसकी भूख मिटा सकते थे।

    बिग बॉस के ये छह सदस्य इस वीक हुए नॉमिनेट

    बिग बॉस के घर में जिया शंकर और अभिषेक मल्हान के बीच अच्छी दोस्ती देखने को मिल रही है। इसलिए जिया शंकर ने नॉमिनेशन टास्क में फुकरा इंसान को नॉमिनेट करने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि, अभिषेक जिया के खिलाफ प्लानिंग करते हुए नजर आए। उन्होंने खुद डायरेक्टली तो उन्हें नॉमिनेट नहीं किया, लेकिन जैद हदीद को भड़काकर उन्हें नॉमिनेशन में जरूर डलवा दिया।

    इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए उसमें आशिका भाटिया, अविनाश सचदेव, जैद हदीद, जिया शंकर, एल्विश यादव और फलक नाज शामिल हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फलक नाज को सबसे कम वोट्स मिल रहे हैं और ज्यादा चांस है कि वह इस हफ्ते घर से एलिमिनेट हो सकती हैं।