Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या सच में Pavitra Punia का धर्म बदलना चाहते थे Eijaz Khan? बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने तोड़ी चुप्पी

    बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में कई कंटेस्टेंट के प्यार की कहानी लिखी जाती है लेकिन कभी-कभी वह मुकम्मल नहीं होता। पवित्रा पुनिया और एजाज खान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। तीन साल तक रिश्ते में रहने के बाद पवित्रा और एजाज का रिश्ता टूट गया। हाल ही में पवित्रा पुनिया ने कुछ खुलासे किए थे जिसका अब एजाज ने जवाब दिया।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 18 Dec 2024 04:05 PM (IST)
    Hero Image
    एजाज खान ने पवित्रा पुनिया से रिश्ता टूटने का बताया सच/ फोटो - Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पवित्रा पुनिया और एजाज खान पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में हैं। दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस सीजन 14 में शुरू हुई थी। उन्होंने साल 2022 में सगाई भी कर ली थी, जिसकी तस्वीरें इस कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी। हालांकि, साल 2023 में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई, जिसने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में पवित्रा पुनिया ने अपने और एजाज खान के ब्रेकअप का कारण बताते हुए उन्हें नार्सिस्ट बताया था। उन्होंने इस बात को क्लियर भी किया था कि उनका और एजाज की दूरियों की वजह धर्म नहीं था। हालांकि, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार ये सवाल उठता रहा कि क्या एजाज सच में पवित्र पुनिया का धर्म बदलवाना चाहते थे। अब हाल ही में टीवी एक्टर के स्पोक्स पर्सन ने उनके साइड की स्टोरी को बताते हुए कहा कि उनके पिता पर इन सब वजहों से क्या गुजरी है। 

    पिता को रोज आ रहे थे इस तरह के फोन 

    एजाज खान ने खुद को मीडिया से डायरेक्ट अपने ऊपर धर्म परिवर्तन करवाने के लग रहे आरोपों पर तो कुछ नहीं कहा, लेकिन टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके स्पोक्स पर्सन ने स्टेटमेंट जारी करते हुए उनकी साइड ऑफ स्टोरी बताई है। उन्होंने कहा, "एजाज खान एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं जहां हर धर्म के लोग हैं। उन्होंने बताया कि एजाज एक ऐसे एक्टर हैं, जो हर फेस्टिवल को एन्जॉय करते हैं। 

    "उनके पापा को लगातार दोस्तों के फोन आ रहे हैं, जो उनसे ये पूछ रहे हैं कि क्या सच में आपका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड का धर्म बदलवाना चाहता था। इस बात से उन्हें बहुत ही दुख पहुंचा है, क्योंकि जब उन्हें एजाज और पवित्रा के रिश्ते के बारे में पता चला था, तो वह सबसे ज्यादा खुश थे। उस रिश्ते में कभी धर्म की दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब जब रिश्ता खत्म हो चुका है, तो जबरदस्ती इसे खींचा जा रहा है"। 

    Photo Credit- X Account 

    क्या था पवित्रा पुनिया का स्टेटमेंट?

    उन्होंने आगे ये भी बताया कि जब भी एजाज का कोई नया प्रोजेक्ट आता है, तो वह सिद्धिविनायक से लेकर तिरुपति तक भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए जाते हैं। स्पोक्स पर्सन ने अपने बयान में ये भी बताया कि पवित्रा ने क्या बोला था। 

    यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद Pavitra Punia को काम मिलना हुआ बंद, बताया- उन्हें किस चीज का जिंदगी भर रहेगा पछतावा

    दरअसल, इंटरव्यू के दौरान जब पवित्रा से ये पूछा गया था कि क्या उनका और एजाज का रिश्ता टूटने की वजह धर्म से जुड़ी हुई है। तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा था, "नहीं बिल्कुल भी नहीं। धर्म कभी भी दिक्कत नहीं था। जब वह धर्म को लेकर अपना एक नजरिया बता रही थीं, तो सिर्फ 'बदलने' वाले शब्द को पकड़कर पूरी कहानी गढ़ी गई है"। 

    यह भी पढ़ें: Eijaz Khan ने एक्स गर्लफ्रेंड पवित्रा पुनिया को दिया था धोखा? ब्रेकअप की असली वजह आई सामने