Kangana Ranaut के थप्पड़ विवाद पर Mannara Chopra बोल गयीं ऐसी बात, सुनते ही गुस्से से तिलमिला उठे यूजर्स
बीते दिनों Kangana Ranaut थप्पड़ विवाद की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थीं। चंडीगढ़ में CISF की महिला सुरक्षाकर्मी ने जिस तरह एक्ट्रेस ने हाथ उठाया उसकी कई लोगों ने आलोचना की। अब हाल ही में बिग बॉस सीजन 17 में कंटेस्टेंट रहीं मनारा चोपड़ा ने भी इस पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। जिसके बाद वह खुद ट्रोल हो गयी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपना दम दिखाने के बाद अब कंगना रनौत राजनीति की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे सामने आए थे, जहां कंगना रनौत को मंडी में भारी वोटों से जीत मिली थी। हालांकि, इस बीच ही कंगना रनौत थप्पड़ को लेकर विवादों से घिर गयी थीं।
रवीना टंडन से लेकर मीका सिंह सहित कई सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। अब CISF महिला कर्मी के हाथ उठाने को लेकर बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
मनारा चोपड़ा ने कंगना रनौत के थप्पड़ विवाद पर दी प्रतिक्रिया
हाल ही में मनारा चोपड़ा को एक बिल्डिंग से बाहर आते हुए पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर किया। बिग बॉस 17 की सेकंड रनरअप के इस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
इस दौरान जब उनसे कंगना रनौत की थप्पड़ कंट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "ये तो बहुत ही बुरा था। हाथ उठाना कोई समाधान नहीं है। खासकर जब आपने यूनिफॉर्म पहनी हुई है, तब तो हाथ उठाना ही नहीं चाहिए, ये बहुत ही बुरा है"।
सोशल मीडिया पर मनारा चोपड़ा हुईं ट्रोल
इस वीडियो में मनारा चोपड़ा जिस तरह से कंगना रनौत को सपोर्ट करते हुए सीआईएसएफ महिला को गलत बता रही हैं, वह कुछ यूजर्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "आप सेलिब्रिटी हो, इसलिए एक गरीब का दुख आपको कभी भी नहीं समझ आएगा"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "अगर वह चाहे किसी के बारे में बेबुनियाद बातें कहती रहें, वो बिल्कुल सही है"। एक अन्य यूजर ने मनारा चोपड़ा पर तंज कसते हुए लिखा, "जब उन्होंने किसान आन्दोलन में उनके लिए लिखा था, तो आप कहां थीं बोलने के लिए"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप इन सब मामलों में मुंह मत खोला करो"।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।