Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut ने विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर कही थी ऐसी बात, पुराना पोस्ट वायरल होते ही बोले फैंस- क्या दोगलापन है

    कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों मंडी की सांसद बनने से ज्यादा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ खाने को लेकर चर्चा में हैं। उनके समर्थन में अब तक कई बी टाउन सेलेब्स ने अपनी बात रखी है। कंगना ने भी ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस बीच उनका पुराना पोस्ट वायरल हुआ है जिसे देख यूजर्स ने उनके दोगलेपन पर कमेंट किया है।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 09 Jun 2024 12:08 PM (IST)
    Hero Image
    कंगना रनौत और विल स्मिथ. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana कंगना रनौत का थप्पड़ कांड वाला मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। जब से एक्ट्रेस के साथ ये हादसा हुआ है, तब से हर ओर सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हैं। इस घटना पर बी टाउन के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है। इस बीच कंगना का पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विल स्मिथ का थप्पड़ मारने पर साथ दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर अब तक कई फैंस ने एक्ट्रेस का साथ दिया था। लेकिन जब से विल स्मिथ वाला पोस्ट सामने आया है, तब से कई यूजर्स का एक्ट्रेस और मंडी की सांसद (Mandi MP Kangana Ranaut) पर गुस्सा फूटा है। 

    कंगना को लेकर वायरल हुई ये पोस्ट

    2022 में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने एक अवॉर्ड फंक्शन में क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था। कंगना, विल की इस हरकत को सपोर्ट करती दिखाई दी थीं। विल ने क्रिस को इस बात पर थप्पड़ मारा था कि स्टेज पर मजाक-मजाक में उनकी वाइफ पर कमेंट किया था। विल को ये बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंने क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद उन्होंने अकादमी में माफी भी मांगी। 

    विल स्मिथ के सपोर्ट में कंगना ने कही थी ये बात

    विल स्मिथ से जुड़े इस मामले ने काफी तूल पकड़ी थी। उनके सपोर्ट में कई लोगों ने बात की थी, जिसमें कंगना भी शामिल रहीं। तब एक्ट्रेस ने पोस्ट किया था कि अगर वह विल की जगह होतीं, तो वह भी यही कदम उठातीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ''अगर कोई बेवकूफ मेरी मां या बहन की बीमारी का इस्तेमाल मूर्खों को हंसाने के लिए करता है तो मैं उसे @willsmith की तरह थप्पड़ मार दूंगी…।''

    राखी सावंत से हुई कंगना की तुलना

    कंगना के थप्पड़ कांड के बीच एक्ट्रेस और सांसद को लेकर ये पोस्ट एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इस पर एक यूजर ने कमेंट कर कंगना की तुलना राखी सावंत से कर दी है। उन्होंने लिखा, 'अगर कंगना ने थप्पड़ मारने पर विल स्मिथ का साथ दिया था, तो सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भी अपनी जगह सही है। उसे कंगना को और चांटे मारने चाहिए थे। रनौत घमंडी महिला हैं और कुछ नहीं। उन्हें फिजूल ही जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाता है, जबकि वो राखी सावंत का एडवांस्ड वर्जन हैं।'

    एक अन्य ने लिखा, 'कंगना रनौत के हिसाब से विल स्मिथ उनकी पत्नी का मजाक बनाने के लिए किसी को थप्पड़ मार सकते हैं, लेकिन कोई महिला कंगना को थप्पड़ नहीं मार सकती। वो भी तब जब कंगना ने किसान आंदोलन के दौरान 100 रुपये में बैठने वाला कमेंट किया था। क्या दोगलापन है।''

    यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड से पिघला ऋतिक रोशन का दिल! मंडी की नई सांसद के लिए एक्टर का रिएक्शन वायरल