Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: 'क्या कर रहा बिग बॉस के अंदर...' इस एक्ट्रेस ने Gaurav Khanna को मारा ताना, Top 2 का बताया नाम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 09:06 AM (IST)

    विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के घर में जब टीवी एक्टर गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की एंट्री हुई तो उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए थे। मगर शो को बीते तीन हफ्ते हो गए हैं और अभी तक गौरव खुलकर सामने नहीं आए हैं। अब एक टीवी एक्ट्रेस ने भी उनकी क्लास लगाई है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 के गौरव खन्ना को एक्ट्रेस ने मारा ताना। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपमा स्टार गौरव खन्ना जब बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में आए थे, तब उनसे काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं। मगर एक महीने होने को है और अभी तक उनका गेम सामने नहीं आया है। शुरू में वह अपने माइंडगेम के लिए लोगों का ध्यान खींच रहे थे, लेकिन पिछले हफ्तों में वह बहुत शांत दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव खन्ना के इसी बिहेवियर के चलते वीकेंड का वार में सलमान खान ने भी उनकी क्लास लगाई। अब एक टीवी एक्ट्रेस ने गौरव पर तंज कसा है जो बिग बॉस का हिस्सा बनने वाली थीं लेकिन ऐन मौके पर इससे बाहर हो गईं।

    बिग बॉस का हिस्सा बनने वाली थीं हुनर

    यह एक्ट्रेस हैं हुनर हली (Hunar Hali) जो छल शह और मात, 12/24 करोल बाग और एक बूंद इश्क समेत कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 36 साल की हुनर हली को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच भी किया गया था लेकिन वह शो में नहीं आ पाई थीं।

    गौरव खन्ना को मारा ताना

    भले ही हुनर हली शो में न आ पाई हों, लेकिन वह शो को देख रही हैं। हाल ही में जब उन्होंने पैप्स से बात करते हुए बिग बॉस से जुड़े कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय दी। उन्होंने गौरव खन्ना के बारे में कहा, "गौरव का तो पता नहीं क्या कर रहा है बिग बॉस के अंदर। ना टास्क में पार्टिसिपेट कर रहा है और ना कुछ और कर रहा है। मुझे नहीं पता है कि वह क्या कर रहा है। तो सॉरी, उनके बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं।"

    View this post on Instagram

    A post shared by F I L M Y G Y A N (@filmygyan)

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'हीरो से बहू...' अमाल मलिक ने की हद पार, गौरव खन्ना-प्रणित मोरे पर किए भद्दे कमेंट

    बिग बॉस 19 के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स?

    हुनर हली ने बिग बॉस 19 के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के नाम लिए हैं। उनके हिसाब से शो के टॉप 2 कंटेस्टेंट्स अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) और कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) हैं।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना को लगाई जमकर फटकार, इस कंटेस्टेंट की भी लगाई क्लास