Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान खान ने गौरव खन्ना को लगाई जमकर फटकार, इस कंटेस्टेंट की भी लगाई क्लास

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:36 PM (IST)

    Bigg Boss 19 हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आए। सलमान ने इस बार गौरव खन्ना को घेरा और उन्हें जमकर फटकार लगाई। पिछले वीकेंड का वार में सलमान ने उन्हें कॉफी पिलाई थी ताकि वे जाग जाएं और गेम में एक्टिव हो जाएं। मृदुल को भी भाईजान ने वीकेंड का वार में रियलिटी चेक दिया है।

    Hero Image
    सलमान खान ने वीकेंड का वार में घरवालों की लगाई क्लास

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में सलमान खान नजर नहीं आए थे वे अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थे। ऐसे में फराह खान ने वीकेंड का वार की बागडोर संभाली थी। अब अभिनेता सलमान खान घर लौट आए हैं और आते ही उन्होंने रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दे दिए हैं। खासकर गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की भाई जान ने जमकर क्लास लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     सलमान ने घरवालों की लगाई क्लास

    जियो हॉटस्टार द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए प्रोमो में सलमान मृदुल तिवारी से बात करते हुए कहते हैं, 'आप हमेशा किसी के चहरे की छाया में चल रहे हो! प्लस वन की कैटेगरी में नजर आ रहे हो आप। कितने फॉलोअर्स हैं आपके? मृदुल ने जवाब दिया कि उनके 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by JioHotstar Reality (@jiohotstarreality)

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: 'हीरो से बहू...' अमाल मलिक ने की हद पार, गौरव खन्ना-प्रणित मोरे पर किए भद्दे कमेंट

    गौरव खन्ना को भाईजान ने लगाई फटकार

    सलमान ने जवाब दिया, 'आपको ऐसा लगता है कि चाहे मैं कुछ भी करूं या ना करूं इतने वोट तो आ ही जाएंगे। नहीं देगा कोई, अब यहां पे जब दिखाई नहीं दे रहे हो तो फॉलोअर्स वक्त आने पर निश्चित रूप से हाथ खड़ा कर देंगे'। दूसरी ओर सलमान ने गौरव खन्ना की भी क्लास लगाई, उन्होंने कहा, 'गौरव आप फ्रंट फुट पर खेलने से घबरा रहे हैं'। सलमान ने कैप्टेंसी टास्क में गौरव के कॉन्ट्रीब्यूशन के बारे में भी पूछा। मृदुल समेत सभी ने कहा कि टास्क के दौरान गौरव की मौजूदगी बहुत कम थी। सलमान ने फिर गौरव से कहा कि हर एक्टर को ओवररेटेड कहलाने से डरना चाहिए।

    इस बार बिग बॉस 19 'घरवालों की सरकार' की नई थीम के साथ शुरू हुआ। यह हर रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और 10.30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होता है।

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: मन ही मन एक-दूसरे को दिल दे बैठे ये दोस्त, घरवालों के बीच शुरू हुई खुसफुसाहट?