Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: नाम मासूम गाने बदमाश! सरकार ने बैन किए 3 गाने, अब सलमान के शो में तहलका मचाएगा ये हरियाणवी सिंगर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:13 AM (IST)

    बिग बॉस के मेकर्स की ये हर साल कोशिश रहती है कि वह अपने कंट्रोवर्शियल शो में कुछ ऐसे सितारों को लेकर आए जो सीजन में जान फूंक दे। बिग बॉस 19 में भी कुछ ऐसा ही होने वाला है क्योंकि एल्विश यादव और रजत दलाल के बाद एक और विवादित हरियाणवी पर्सनैलिटी शो में एंट्री ले सकती है।

    Hero Image
    बिग बॉस 19 में आएगा ये कंट्रोवर्शियल हरियाणवी सिंगर/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 19 के ऑनएयर होने का इंतजार दर्शकों को एक लंबे समय से है। काफी जद्दोजहद के बाद मेकर्स ये नया सीजन लेकर लौट रहे हैं। सलमान खान एक बार फिर से जहां शो में मेजबानी की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे, तो वहीं इस सीजन के लिए मेकर्स कई दिलचस्प पर्सनैलिटी को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस्टर फैजू और अपूर्वा मुखीजा जैसी इंटरनेट पर्सनैलिटी के बाद अब मेकर्स ने एक ऐसे व्यक्ति को सलमान खान के विवादित शो के लिए अप्रोच किया है, जो कंट्रोवर्सी करने में हरियाणवी रजत दलाल और एल्विश यादव से भी आगे हैं। उनके तीन गानों ने तो ऐसा बखेड़ा खड़ा किया था कि वहां की सरकार को उनके इन गानों को बैन करना पड़ा था। कौन है वह पर्सनैलिटी चलिए जानते हैं दिलचस्प बातें: 

    हरियाणा के पॉपुलर सिंगर की बिग बॉस 19 में एंट्री? 

    बिग बॉस आने से पहले नए सीजन की हर अपडेट पर पैनी नजर रखने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने ये जानकारी शेयर की है कि कलर्स के इस विवादित शो में एंट्री लेने वाले सिंगर का नाम मासूम शर्मा है। जो एक सेंसेशनल हरियाणवी गायक है। यूथ उनके गानों को काफी पसंद करती है।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: आखिरकार आ ही गई सलमान खान के शो की प्रीमियर डेट! जुलाई नहीं, इस महीने में शुरू होगा बिग बॉस

    अब बिग बॉस ने उन्हें अपने 19वें सीजन के लिए अप्रोच किया है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस शो के लिए हां कहा है या नहीं, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 

    Photo Credit- Instagram

    क्यों सरकार ने किए थे मासूम शर्मा के गाने बैन? 

    हरियाणा के मशहूर सिंगर मासूम शर्मा ने ‘2 नम्बरी’, ‘गुंडे ते प्यार’, ‘बदमाशों का बयाह’, ‘चंबल के डाकू’ और ‘ठेकेदार का ब्याह’, खटोआ, ट्यूशन बदमाशी का, जैसे गाने गाए हैं। हालांकि, वहां की सरकार ने उनके तीन फेमस गानों ट्यूशन बदमाशी का', '60 मुकद्दमे' और 'खटोआ' को ये कहते हुए यूट्युब से हटवाया और बैन करवाया कि हरियाणवी सिंगर इस तरह के गानों से गलत कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं। 

    masoom sharma

    Photo Credit- Instagram

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजत दलाल की दोस्ती मासूम शर्मा के साथ काफी अच्छी है। जब उनका गाना बैन हुआ था और सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी तो रजत दलाल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था। मासूम की इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है। अब बिग बॉस 19 में आने के बाद मासूम अपने गानों की तरह विवाद करेंगे या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। ये शो जुलाई के महीने में शुरू हो जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस को फिर भेजा गया बिग बॉस का न्योता, क्या लेंगी बीबी हाउस में एंट्री?