Bigg Boss 19: फर्स्ट वीक में 7 सदस्य हुए नॉमिनेट, स्टार कंटेस्टेंट पर घर से बाहर होने का खतरा
Bigg Boss 19 Nomination सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 हाल ही में शुरू हुआ है और अब पहले एपिसोड के बाद घर में नॉमिनेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है जिसमें कुछ सदस्यों के ऊपर घर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं वह कौन से कंटेस्टेंट है जिनके नाम नॉमिनेशन में हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) शुरू हो चुका है। पहले एपिसोड के बाद ही घर में काफी धमाल और बवाल देखने को मिला है।
सलमान खान के इस शो के दूसरे दिन ही अब नॉमिनेशन की प्रक्रिया का चलन शुरू हो गया है, जिसमें कुछ कंटेस्टेंट के नाम सामने आए हैं। आइए जानते हैं कि नॉमिनेशन प्रक्रिया में वह कौन से घर के सदस्य हैं, जिन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है।
ये 7 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बिग बॉस के घर में नॉमिनेशन का टास्क हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। सीजन 19 के दूसरे दिन ही नॉमिनेशन टास्क देखने को मिला है और एक नहीं बल्कि 7 कंटेस्टेंट्स के नाम नामिनेशन में शामिल हुए हैं।
फोटो क्रेडिट- जियो हॉटस्टार
दरअसल देर रात जियो हॉटस्टार पर बिग बॉस 19 का एक लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर हुआ था, जिसमें कॉन्फ्रेस हॉल में मौजूद सभी 16 सदस्यों को एक दूसरे की खामिया बताकर उन्हें नॉमिनेट करना था।
Nominated Contestants for this week-1
☆ Abhishek Bajaj
☆ Gaurav Khanna
☆ Zeeshan Qadri
☆ Neelam Giri
☆ Tanya Mittal
☆ Natalia Janoszek
☆ Pranit More
Comments - Who will EVICT?
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 25, 2025
जिस सदस्य का नाम जितने ज्यादा बार आएगा, उसे इस वीक के लिए नॉमिनेट किया जाएगा। इस आधार पर सभी घरवालों की सहमति से 7 नाम निकलकर सामने आए हैं, जिन्हें नॉमिनेशन प्रक्रिया में रखा गया है। वे कंटेस्टेंट्स इस प्रकार हैं-
-
गौरव खन्ना (Gaurav Khanna)
प्रणीत मोरे (Pranit More)
नीलम गिरी (Neelam Giri)
जीशान कादरी (Zeeshan Qadri)
तान्या मित्तल (Tanya Mittal)
नतालिया जानोसजेक (Natalia Janoszek)
अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj)
सलमान करेंगे किसको बाहर
तो ये वो सात कंटेस्टेंट्स हैं, जिन पर बिग बॉस सीजन 19 से बाहर होने का खतरा बना हुआ है। वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) इनमें से किसी एक बिग बॉस 19 से एक्विट होने का एलान करेंगे। दिलचस्प बात यह कि ये सभी सदस्य काफी पॉपुलर और मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं।
खासतौर पर गौरव खन्ना इस बार बिग बॉस का स्टार फेस हैं और उनकी तुलना सिद्धार्थ शुक्ला से की जा रही है, जोकि बिग बॉस 13 के विनर रहे थे। क्योंकि सिद्धार्थ भी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम थे और गौरव भी उसी श्रेणी में आते हैं। ऐसे में उनका पहले सप्ताह में नॉमिनेट होना चिंता का सबब माना जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।