Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 19: ये कंटेस्टेंट जीतेगा बिग बॉस 19, पॉपुलैरिटी लिस्ट में अचानक बना नंबर वन!

    Updated: Tue, 11 Nov 2025 06:10 PM (IST)

    बिग बॉस सीजन 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को वोट्स देकर उन्हें फिनाले तक पहुंचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। मृदुल तिवारी के एविक्शन के बाद अब घर में टोटल 9 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। इन 9 खिलाड़ियों में से किसे फैंस ट्रॉफी जीतते हुए देखना चाहते हैं, नीचे पढ़ें डिटेल्स: 

    Hero Image

    बिग बॉस 19 में ये कंटेस्टेंट बना सबसे पॉपुलर खिलाड़ी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट का अपनी गाड़ी का गेयर चेंज करने का टाइम आ गया है। अगस्त में शुरू हुआ सलमान खान का विवादित शो अब अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है और एक के बाद एक कंटेस्टेंट की जर्नी शो में खत्म हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के वीकेंड एलिमेशन के बाद मिड वीक में अब मृदुल तिवारी (Mridul Tiwari) भी शो से एलिमिनेट हो चुके हैं। उनके मुख्य द्वार से बाहर आने के बाद अब 9 कंटेस्टेंट ट्रॉफी के लिए लड़ रहे हैं। इस हफ्ते की पॉपुलैरिटी लिस्ट में किन टॉप 5 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई और कौन सबको पछाड़कर नंबर वन पर आया, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स: 

    पॉपुलैरिटी लिस्ट में सबसे आगे है ये कंटेस्टेंट

    बिग बॉस 19 को लेकर बीते दिनों एक लिस्ट वायरल हुई थी, जिसमें गौरव खन्ना को सलमान खान के शो का विनर बताया गया था। हालांकि, दर्शकों को पूरे सीजन में उनका गेम देखते हुए उनमें विनर क्वालिटी नहीं दिखाई दी। इस शो के दर्शकों की नजरों में कोई और ही है, जिसके हाथ में इस सीजन की ट्रॉफी सलमान खान को थमानी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें- दादागिरी नहीं सहूंगी... Amaal Mallik पर भड़कीं तान्या मित्तल, Bigg Boss 19 में क्यों छिड़ा घमासान

    बिग बॉस के एक एक्स अकाउंट पेज ने पॉपुलैरिटी लिस्ट की एक लिस्ट शेयर की है। इस वीक की पॉपुलैरिटी लिस्ट में जिस कंटेस्टें ने गौरव और प्रणित मोरे को पछाड़कर नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है, वह फरहाना भट्ट हैं। वह इस वीक की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं, जिनका गेम लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और वह उन्हीं के हाथों में इस सीजन की ट्रॉफी देखना चाहते हैं। 

    farrhana

    टॉप 5 लिस्ट में नहीं है इन तीन कंटेस्टेंट का नाम 

    फरहाना भट्ट के बाद जो पॉपुलैरिटी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, वह गौरव खन्ना हैं। तीसरे नंबर पर प्रणित मोरे, चौथे नंबर पर अशनूर कौर और पांचवें नंबर पर तान्या मित्तल हैं। इन पांच सदस्यों का गेम बीते हफ्ते ऑडियंस को पसंद आया है। 

    bigg boss 19 (23)

    जिन तीन कंटेस्टेंट ने टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बनाई है, उसमें शहबाज बदिशा, मालती चहर और कुनिका सदानंद हैं। आपको बता दें कि फरहाना भट्ट को वीकेंड के वार में सलमान खान से कितनी भी डांट पड़ रही हो, लेकिन लोग उनकी तुलना रुबीना दिलैक, हिना खान, गौहर खान जैसे कंटेस्टेंट्स के साथ कर रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से बड़ी मास्टरमाइंड निकली फरहाना भट्ट, इस कंटेस्टेंट के खिलाफ सच हुई भविष्यवाणी