Amaal Malik इस फैमिली मेंबर के कारण हुए थे डिप्रेशन का शिकार? कहा- अरमान ने ये फील भी...
Bigg Boss 19 डब्बू मलिक के बाद उनके बेटे अमाल मलिक भी बिग बॉस सीजन 19 का हिस्सा बने हैं। अमाल ने कुछ महीने पहले अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर डिप्रेशन को लेकर एक पोस्ट किया था। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि वह किस वजह उन्हें अपनी ही पहचान ढूंढने में मुश्किल हो रही थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमाल मलिक इस सीजन के सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक हैं। कुछ महीने पहले सिंगर और म्यूजिक कंपोजर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वह अपनी फैमिली से अलग हो चुके हैं।
अब बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss 19) के शुरू होते ही एक बार फिर से अमाल काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपने घर में बने दोस्त के साथ अपनी निजी जिंदगी के सबसे दर्दनाक दिनों का किस्सा शेयर किया और साथ ही बताया कि आखिर वह क्यों डिप्रेशन में चले गए थे। कौन था उनके डिप्रेशन की वजह, चलिए जानते हैं:
अमाल मलिक का छलका दर्द
अमाल मलिक ने हाल ही में गैंग्स ऑफ वासेपुर की कहानी लिखने वाले उनके बिग बॉस सीजन 19 के को-कंटेस्टेंट जीशान कादरी से अपनी जिंदगी के सबसे टफ पलों के बारे में बात करते हुए कहा, "मैंने इंटरनेट पर एक पोस्ट शेयर की थी कि मैं डिप्रेशन में था, फैमिली से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे, शायद इसलिए ही इन्होने मुझे बिग बॉस में बुला लिया"।
यह भी पढ़ें- 'वो मेरी जान है', भतीजे Amaal Malik को लेकर अनु मलिक की दो टूक, परिवार विवाद पर किया रिएक्ट
Photo Credit- Instagram
अमाल ने आगे कहा, "मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि मेरी पहचान क्या है? गाने सब मैं बना रहा था, लेकिन कोई मुझे पूछ भी नहीं रहा था। अपना छोटा (Armaan Malik) अपने बेटे जैसा है, उससे ऐसी कोई फीलिंग नहीं है। मुझे अरमान ने कभी भी ये महसूस नहीं करवाया कि मैं स्टार हूं तू नहीं"।
मम्मी से हुआ था बड़ा झगड़ा- अमाल मलिक
अमाल मलिक ने आगे बताया, "मम्मी से उस दिन बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था, जो कई सालों तक चला। उसके बाद मैंने वह पोस्ट शेयर किया था। मेरे उस पोस्ट से कोई अरमान से पंगा ले रहा था, कोई पापा को सुना रहा था और कोई मम्मी की परिवरिश पर सवाल उठा रहा था। मैंने उन तीनों को बोल दिया था या तो आप सरनेम चेंज कर लो, या मैं कर देता हूं"।
Photo Credit- Instagram
कंटेस्टेंट ने आगे कहा, "उस समय मन में बहुत भूचाल चल रहा था, कभी-कभी फैमिली को ये समझना चाहिए। मेरे डॉग की मौत हो गई, मेरा उस साल ब्रेकअप भी हुआ, काफी ऐसी चीजें हुई कि मैं ट्रिगर हो गया और सबकुछ इंटरनेट पर निकल गया"। आपको बता दें कि इसी बातचीत में अमाल ने ये भी बताया था कि अनु मलिक (Anu Malik) से भी उनके कुछ खास रिश्ते नहीं हैं। वह आज भी उनके साथ कॉम्पीटिशन करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।