Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: Karanveer Mehra की जबरा फैन हुईं नौरान भाभी? Vivian Dsena को कहीं चुभ न जाए ये बात

    Updated: Fri, 03 Jan 2025 08:35 AM (IST)

    बिग बॉस सीजन 18 में ये हफ्ता सभी घरवालों के लिए बेहद खास था। 14वें हफ्ते में आकर उन्हें अपने परिवारवालों से मिलने का मौका मिला। अपने बच्चों और पार्टनर के अलावा वह अन्य घरवालों से भी रूबरू हुए। कभी विवियन डीसेना को करणवीर मेहरा से दूर रहने की नसीहत देने वालीं नौरान अली अब उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रही हैं।

    Hero Image
    बिग बॉस 18 विवियन की पत्नी ने की करणवीर मेहरा की तारीफ/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करणवीर मेहरा बिग बॉस 18 के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। शुरुआत से लेकर 14वें हफ्ते तक उन्होंने अपने ही अंदाज में फैंस का मनोरंजन किया है। इस सीजन में उनके सामने विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और ईशा सिंह, रजत दलाल जैसे फेमस चेहरे बिग बॉस के घर में आए, लेकिन करणवीर मेहरा ने अपनी हाजिर जवाबी से सबकी वक्त-वक्त पर बोलती बंद कर दी। बाहर सिर्फ ऑडियंस ही नहीं, बल्कि कई कंटेस्टेंट के घरवाले भी करणवीर मेहरा की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाहत पांडे की मां सबसे पहले फैमिली वीक में बिग बॉस 18 के घर में एंटर हुई थीं। उन्होंने आते ही करणवीर मेहरा के तारीफों के पुल बांध दिए और कहा कि वह उन्हें ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहती हैं। इसके बाद घर में आईं ईशा सिंह (Eisha Singh) की मम्मी, जिन्होंने करण को कहा कि आप बहुत अच्छा खेल रहे हो। अब इन सबके बाद कभी करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) को नापसंद करने वालीं विवियन डीसेना की पत्नी भी सलमान खान के शो में आने के बाद उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहीं। 

    नौरान अली ने करणवीर मेहरा की तारीफ में क्या कहा? 

    सबसे पहले हम आपको ये बता दें कि ये दूसरी बार है, जब विवियन डीसेना की पत्नी सलमान खान के शो में आई हैं। बीते महीने वह मधुबाला एक्टर के गेम को बूस्ट करने आई थीं और वह करणवीर मेहरा की बुराई करते हुए नहीं थकी थीं। हालांकि, घर में आने के बाद करणवीर को लेकर उनके सुर कुछ बदले-बदले नजर आए। 

    यह भी पढ़ें: 'खत्म हो जाएगा भाईचारा...' Vivian Dsena की पत्नी ने शो पर आते ही लगाई Avinash की क्लास, बोलीं - आपने धोखा किया

    बिग बॉस 18 पर हमेशा अप टू डेट रहने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने बताया कि बिग बॉस 18 में आने और करणवीर मेहरा से फेस टू फेस मिलने के बाद नौरान अली उनके पीछे तारीफ करते हुए नहीं थकीं। उन्होंने विवियन को समझाते हुए कहा, "करण तुम्हारा दुश्मन नहीं है। वह रियल है और अकेला लीडर की तरह खेल रहा है"। उन्होंने विवियन को समझाते हुए ये भी कहा कि उसे तुमसे बिलकुल भी जलन नहीं होती है, बल्कि अविनाश मिश्रा तुमसे इनसिक्योर है। 

    Photo Credit- Instagram 

    नौरान अली के स्टेटमेंट पर आया यूजर्स का ऐसा रिएक्शन

    नौरान अली का करणवीर मेहरा की तारीफ करना जहां कुछ फैंस को एक स्वीट जेस्चर लग रहा है, वहीं दूसरी तरफ कई यूजर्स का ये कहना हा कि वह लोगों का गुस्सा देखते हुए महज अपनी इमेज क्लियर कर रही हैं। एक यूजर ने लिखा, "इन्होने अब अपना स्टेटमेंट चेंज कर दिया। पहले कन्फेशन रूम में उसके खिलाफ बोलीं, लेकिन जब उन्हें दिखा कि बाहर वह गलत दिखा, तो तुरंत टर्न मारकर करणवीर की तारीफ कर दी"। 

    Photo Credit- Instagram

    दूसरे यूजर ने लिखा, "ये हुई ना बात करणवीर मेहरा ने कभी भी किसी के बारे में कुछ उल्टा नहीं बोला, जितना ज्यादा उल्टा उसके लिए बोला गया"। एक और अन्य यूजर ने बोला, "चलो भाभी भी मानती हैं कि करणवीर असली खिलाड़ी है"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तुम शालीन... Chahat Pandey की मां ने ईशा सिंह की खोली पोल, गुस्से से लाल हुईं एक्ट्रेस की मां