Bigg Boss 18: Vivian Dsena की बेटी घर में लाईं खुशी, नौरान अली ने करणवीर के सामने Avinash Mishra को किया जलील
बिग बॉस सीजन 18 अब अपने पीक पर है और ये हफ्ता तो सभी के लिए बेहद खास है। 14वें हफ्ते में आकर सभी कंटेस्टेंट को अपने परिवार से मिलने का मौका मिला। विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली तो घर में आई ही लेकिन साथ ही उनकी बेटी ने भी सबका दिल जीत लिया। इसके अलावा विवियन की पत्नी ने अविनाश मिश्रा को भी नहीं बख्शा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस सीजन 18 में ये हफ्ता सभी कंटेस्टेंट के लिए रोलर-कोस्टर राइड की तरह होने वाला है। सलमान खान के शो में 14वें वीक में वह मौका आ ही गया है, जब बचे हुए 10 कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार से मिलने का मौका मिल रहा है। अब तक चाहत पांडे की मां से लेकर ईशा सिंह की मम्मी घर में एंट्री ले चुकी हैं, उनके घर में आते ही बिग बॉस हाउस का तापमान बढ़ गया है।
आज के एपिसोड में भी कई कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर घर में एंट्री लेंगे। जहां अविनाश मिश्रा की मां घर में आएंगी, वहीं करणवीर मेहरा की बहन और चुम दरांग की मां भी सलमान खान के शो में आज एंट्री लेंगी। हालांकि, इन सबके बीच विवियन डीसेना की दो साल की बेटी पहली बार नेशनल टीवी पर आईं, जिसे देखकर फैंस बस देखते रह गए। विवियन की पत्नी ने अविनाश को क्यों धोखेबाज कहा और उनकी बेटी ने किस तरह से घर का माहौल बदल दिया, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स:
विवियन डीसेना की बेटी ने घर में की खूब मस्ती
विवियन डीसेना और उनकी पत्नी नौरान अली का प्रोमो तो पहले ही आ चुका है, लेकिन अब हाल ही में उनकी बेटी का भी एक वीडियो सामने आया है। बिग बॉस की हर खबर पर पैनी नजर रखने वाले एक एक्स पेज ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर आज के एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: तुम शालीन... Chahat Pandey की मां ने ईशा सिंह की खोली पोल, गुस्से से लाल हुईं एक्ट्रेस की मां
इस नए प्रोमो में सभी घरवालों को जब बिग बॉस फ्रीज पोजीशन में डाल देते हैं, तभी घर में विवियन डीसेना की पत्नी नौरान अली और अपनी दो साल की बेटी के साथ एंट्री लेती हैं। अपनी पत्नी और बेटी को सामने देखकर विवियन डीसेना खुद की भावनाएं नहीं रोक पाए और बेटी को खूब प्यार दिया। इसके बाद पूरे घर में जिस तरह से विवियन डीसेना की नन्ही परी घूम-घूमकर पूरे घर का दौरा कर रही थीं, वह देखकर सभी कंटेस्टेंट के चेहरों पर एक बड़ी सी खिलखिलाहट आ गई। सोशल मीडिया पर भी विवियन की बेटी अपनी नटखट हरकतों से सबका दिल जीत रही हैं।
Vivian Dsena daughter entered the housepic.twitter.com/u6OfdwxA5L
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 2, 2025
विवियन की पत्नी ने अविनाश मिश्रा के चेहरे से हटाया मुखौटा
विवियन की पत्नी जब पहली बार घर में आई थीं, तो उन्होंने 'मधुबाला' एक्टर को अविनाश से दूर रहने की नसीहत दी थी, जिसे अभिनेता ने नहीं माना। अब जब नौरान अली खुद घर में आई हैं, तो उन्होंने खाने में टेबल पर करणवीर मेहरा और ईशा सिंह की मौजूदगी में अविनाश की क्लास लगा दी और उन्हें एक नंबर का धोखेबाज बताया।
"अविनाश नॉमिनेशन का मतलब एविक्शन होता है। जब आपने विवियन को नॉमिनेट किया था, तो आप चाहते थे वह एलिमिनेट हो जाए। कुछ भी हो दोस्त एक दूसरे को नॉमिनेट नहीं करते। आपने करणवीर से हाथ मिला लिया, ताकि आप दोनों फिनाले में जाओ और विवियन बाहर हो जाए। मुझे लगता है कि विवियन ने अगर आपकी नहीं सुनी होती, तो शो में उनका कंट्रीब्यूशन और भी ज्यादा होता। मेरे लिए ये एक धोखा है।
Vivian Dsena wife Nouran ji questions the contestantspic.twitter.com/sw2Zq5kTIm
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 2, 2025
अब देखना ये है कि नौरान अली के पोल खोलने के बाद क्या अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के रिश्ते में बदलाव आता है, या फिर 14वें हफ्ते में आकर भी ये एक ग्रुप बनकर खेलते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं Vivian Dsena, आइए जानते हैं शो के लाडले की कुल संपत्ति
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।