Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 18: बाहर निकलकर बुरे फंसेंगे अविनाश मिश्रा? Chahat Pandey की मां ने नेशनल टीवी पर दी उन्हें धमकी

    बिग बॉस सीजन 18 का 14वां हफ्ता सलमान खान के शो में भावनाओं का सैलाब लेकर आया क्योंकि इस हफ्ते उनका परिवार घर में आ रहा है। सबसे पहले चाहत पांडे की मां की घर में एंट्री हुई। अपनी बेटी से मिलने से पहले वह सीधा अविनाश मिश्रा से मिली और सबके सामने उन्हें ऐसी धमकी दी जिससे सब हैरान रह गए।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 02 Jan 2025 09:29 AM (IST)
    Hero Image
    बिग बॉस 18 चाहत पांडे की मां ने दी अविनाश मिश्रा को धमकी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस सीजन 18 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में और भी ज्यादा ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। इस वक्त घर में करणवीर मेहरा से लेकर चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना जैसे कंटेस्टेंट ने अपने व्यक्तित्व के दम पर टॉप 10 कंटेस्टेंट में अपनी जगह मजबूत की हुई है। ये हफ्ता घरवालों के लिए सबसे ज्यादा क्रूशियल होने वाला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14वें हफ्ते में बिग बॉस ने घर में बचे हुए सभी कंटेस्टेंट के परिवारवालों को बुलाया। जहां सबसे पहले घर में चाहत पांडे की मां ने एंट्री ली। उन्होंने घर में घुसते ही बेटी चाहत से बाद में मुलाकात की, उससे पहले उनके ढाई साल तक को-स्टार रहे अविनाश मिश्रा को खरी-खोटी सुनाई। एक्ट्रेस की मां ने सिर्फ उन्हें 'लड़कीबाज' नहीं बोला, बल्कि नेशनल टीवी पर ऐसी धमकी दी, जिसने सबको हैरान करके रख दिया। 

    अविनाश मिश्रा को चाहत की मां ने क्या धमकी दी?

    चाहत पांडे की मां जैसे ही घर में एंटर हुईं, उन्होंने आते ही अविनाश मिश्रा को अपना टारगेट बनाया और उनसे साफ तौर पर ये कहा कि जिस तरह से उन्होंने उनकी बेटी के कैरेक्टर की धज्जियां उड़ाई हैं, उसके लिए उनका परिवार  उन्हें कभी भी माफ नहीं करेगा। कशिश ने अविनाश मिश्रा को जो 'वुमनाइजर' शब्द बोला, उससे भी कशिश की मां सहमत नजर आईं। 

    यह भी पढ़ें: विवियन-करण और रजत-अविनाश नहीं, Bigg Boss 18 के इस कंटेस्टेंट के बारे में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च

    चाहत की मां का गुस्सा यहीं पर खत्म नहीं हुआ। उन्होंने अविनाश मिश्रा को टीवी पर ये धमकी दी कि वह जब बाहर निकलेंगे तो उन्हें लीगल चीजों का सामना करना पड़ेगा। उनकी ये बात सुनकर रजत दलाल (Rajat Dalal) ने करणवीर मेहरा से सीधे तौर पर कहा कि वह मानहानि का केस करने की बात कर रही हैं। करणवीर मेहरा ने अविनाश का साइड लेते हुए चाहत की मां को ये बात समझाई कि वह सिर्फ प्यार बांटे, लेकिन एक्ट्रेस की मां नहीं मानी और अविनाश के खिलाफ एक के बाद एक बात बोलती गईं। 

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन 

    इस पूरी बातचीत को सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी दो हिस्सों में बंट गए। कुछ का मानना है कि चाहत की मां को इस तरह से ये बात नहीं करनी चाहिए थी, वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उनकी मां ने बिल्कुल सही किया।  एक यूजर्स ने लिखा, "इस बायस्ड शो से उसकी मम्मी काफी परेशान हो चुकी हैं और उनका गुस्सा बिल्कुल जायज है"। 

    Photo Credit- Instagram 

    दूसरे यूजर ने लिखा, "उन्होंने वो कर दिखाया है, जो अब तक मेकर्स और शो के होस्ट सलमान खान नहीं कर पाए हैं"।  एक और अन्य यूजर ने लिखा, "चाहत की मां ने अपनी बेटी को वह न्याय दिलाया, जो बिग बॉस नहीं दिला पाए"। 

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के हाइएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं Vivian Dsena, आइए जानते हैं शो के लाडले की कुल संपत्ति