Bigg Boss 18: सेट पर क्या हुआ था! चाहत की मां ने अविनाश को कहा 'लड़कीबाज', रजत को भी किया सबके सामने जलील
बिग बॉस ने नए साल पर घरवालों को सरप्राइज दे दिया है। 2025 के मौके पर मेकर्स ने शो में फैमिली वीक रखा है। इस एपिसोड में सभी कंटेंस्टेंट के घरवालें बिग बॉस हाउस में पहुंचते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर कई लोगों के बीच तीखी तकरार देखने को भी मिली। चाहत की मां ने घर में आते ही अविनाश पर कई तरह के आरोप लगाए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bigg Boss 18: शो का माहौल अब बदलता नजर आ रहा है। अब सभी कंटेस्टेंट्स के घरवाले एक-एक करके घर के अंदर जा रहे हैं और फैमिली से मिल रहे हैं। इस प्रोमो वीडियो में हमने शिल्पा शिरोडकर की बेटी, विवियन की पत्नी नूरन और चाहत की मां को देखा। चाहत की मां ने आते ही बेटी को गले लगाया और सीधा अविनाश को टारगेट पर ले लिया। उन्होंने अविनाश को सुनाने के साथ रजत को भी जमकर फटकार लगाई।
अविनाश मिश्रा पर बिफरी चाहत की मां
प्रोमो में दिखाया गया है कि चाहत पांडे की मां अविनाश मिश्रा पर खूब बिगड़ती हैं। वो कहती हैं कि उनकी लड़की वैसी नहीं है, जैसा अविनाश ने उसे बताया है। अविनाश को चाहत की मां ने कहा कि आपको हमारा परिवार कभी भी माफ नहीं करेगा क्योंकि आपने मेरी बेटी के बारे में गलत बात की है।
उसके कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं, ऐसे में आपको तो कभी माफी नहीं मिलने वाली है। इसके अलावा चाहत की मां ने बोला कि मैं हमेशा अपनी बेटी से पूछती थी कि उसके और अविनाश के बीच में सब ठीक क्यों नहीं है। इसके बाद उन्होंने सबके सामने ही अविनाश एक नंबर का लड़कीबाज बताया।
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: अब खुलेंगी विवियन-रजत की आंखें! आ रहे हैं इन कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर, नए साल पर आएगा ये ट्विस्ट
रजत दलाल पर लगाया आरोप
इतना ही नहीं चाहत की मां ने रजत दलाल को भी नही बख्शा। बिग बॉस के घर में अक्सर चाहत और रजत के बीच नोक-झोंक देखने को मिलती है। दोनों के बीच एक खट्टा-मीठा बॉन्ड देखने को मिलता है। कभी दोनों में दोस्ती हो जाती है तो कभी दोनों एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो जाते हैं।
इसी पर बात करते हुए चाहत की मम्मी ने रजत को बोला कि आपने मेरी बेटी के साथ कभी सच्चे मन से दोस्ती नहीं की है। चाहत की मां ने रजत पर आरोप लगाया कि वो यूज एंड थ्रो करते हैं और गेम में चाहत के साथ भी उन्होंने वैसा ही किया है।
ईशा सिंह की मां ने रजत के लिए कही ये बात
वहीं घर में ईशा सिंह की मां को भी देखा गया जिन्हें देखते ही वो काफी इमोशनल हो गईं। ईशा की मां बाकी सभी घरवालों से बड़े प्यार से मिलती हैं और अविनाश मिश्रा, विवियन के दोस्ती की तारीफ करती हैं। तो वहीं रजत दलाल की भी तारीफ करते हुए कहती हैं कि रजत दलाल ईशा सिंह को बिल्कुल अपनी बहन की तरह ट्रीट करते हैं। जोकि उनको अच्छा लगता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।